IPL 2023 Updated Points Table: राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में शानदार जीत दर्ज की है. गुवाहाटी में हुए मुकाबले में राजस्थान ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रन से हराया. इस जीते के बाद राजस्थान की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई. इससे पहले संजू सैमसन की टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर थी. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में राजस्थान रॉयल्स की यह दूसरी जीत है. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने अपने ओपनर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन से हराया था. जबकि पंजाब किंग्स के खिलाफ दूसरे मैच राजस्थान को 5 रन से हार का सामना करना पड़ा था. 


पहले नंबर पर पहुंचा राजस्थान रॉयल्स


दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धुआंधार जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है. आईपीएल 2023 में संजू सैमसन की टीम ने अब तक 3 में से 2 मैच जीते हैं. अब राजस्थान की टीम 4 अंक और बेहतर नेट रन रेट के साथ नंबर-1 पर काबिज है. वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अब दूसरे नंबर पर खिसक गई है. इससे पहले लखनऊ की टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर थी. इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ की टीम ने भी अब तक 3 मैच खेले हैं जिनमें 2 जीते और एक हारा है. लेकिन वह नेट रन रेट के मामले में राजस्थान रॉयल्स से पीछे है. राजस्थान का नेट रन रेट +2.067 है. वहीं लखनऊ का नेट रन रेट +1.358 है. 


बाकी टीमों की स्थिति


आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल पर नजर डाली जाए तो गुजरात जायंट्स की टीम तीसरे नंबर पर है. गुजरात ने आईपीएल 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन किया है. हार्दिक पंड्या की टीम ने अब तक 2 मैच खेले हैं जिन्हें जीतने में सफल रही. गुजरात के भी 4 अंक हैं. वह +0.700 नेट रन रेट के चलते तीसरे नंबर पर है. इसके अलावा पंजाब किंग्स के भी 4 पॉइंट्स हैं और वह चौथे नंबर पर है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 2 अंक के साथ पांचवें, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 2 पॉइट्ंस के साथ छठे और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 2 अंक के साथ सातवें नंबर पर है. जबकि आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का अभी तक जीत का खाता नहीं खुला है. 


यह भी पढ़ें:


RR vs DC: कुलदीप यादव की खतरनाक गेंद पर चकमा खा गए सैमसन, वीडियो में देखें कैसे गंवाया विकेट