RR vs DC Match Details: इंडियन प्रीमियर लीग में आज (8 अप्रैल) राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने होंगी. यह टूर्नामेंट का 11वां मैच होगा. दोनों के बीच यह मुकाबला गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में दिन में 3:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच के ज़रिए दोनों ही टीमें अपना-अपना तीसरा मैच खेलेंगी. टूर्नामेंट में राजस्थान अब तक एक मैच जीत चुकी है. वहीं दिल्ली अपनी पहली जीत की तलाश कर रही है. आइए जानते हैं इस मुकाबले में दोनों टीमें किस तरह की प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती हैं और दोनों टीमों के बीच अब तक कैसे आंकड़े रहे हैं. 


राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स हेड टू हेड 


आईपीएल में अब तक राजस्थान रायल्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें कुल 26 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. इन मैचों में दोनों ही टीमें बराबरी पर रही हैं, यानी राजस्थान और दिल्ली ने अब तक कुल 13-13 मुकाबले जीते हैं. दोनों का ही जीत प्रतिशत 50-50 का रहा है. 


पिच रिपोर्ट 


यह मुकाबला गुवाहटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह इस मैदान पर आईपीएल का अब तक का दूसरा मैच खेला जाएगा. यहां आईपीएल का पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया था, जो एक हाई स्कोरिंग मैच रहा था. यहां की विकेट बल्लेबाज़ों के लिए काफी मददगार है. वहीं तेज़ गेंदबाज़ों को यहां कुछ मदद प्राप्त होती है. पिछले मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम विजेता रही थी. ऐसे में इस मैच में भी टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करना चाहेगी. 


मैच प्रीडिक्शन


वहीं दिल्ली और राजस्थान के बीच खेले जाने वाले इस मैच के प्रीडिक्शन को लेकर बात की जाए तो आंकड़ो को देख कुछ भी कहे पाना बहुत ही मुश्किल है. आंकड़ों में दोनों ही टीमें बराबरी पर हैं. वहीं दोनों की बैटिंग और बॉलिंग डिपार्टमेंट की भी काफी मज़बूत दिखाई देता है. राजस्थान के पास टॉप ऑर्डर में जॉस बटलर, यशस्वी जयसवला और खुद कप्तान संजू सैमसन मौजूद हैं. वहीं दिल्ली के पास टॉप ऑर्डर में पृथ्वी शॉ मिचेल मार्श और कप्तान डेविड वॉर्नर हैं. इसके अलावा दोनों टीमों के मिडिल ऑर्डर से लेकर गेंदबाज़ी क्रम में भी शानदार दिखाई देती हैं. ऐसे में दोनों टीमों में किसी को पहले से विजयी घोषित कर पाना नामुमकिन सा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनों में कौन सी टीम बाज़ी मारती है. 


कब और कहां देख पाएंगे लाइव?


राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जाने वाले इस मैच का टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए लाइव प्रसारण किया जाएगा. वहीं मैच को जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर फ्री में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. 


ऐसी होंगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन


राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमेयर, रियान पराग, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल.


दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, रिली रोसो, सरफराज खान, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अमन हकीम खान, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्किया, मुकेश कुमार.


ये भी पढ़ें...


RR vs DC: राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले दिल्ली के बॉलिंग कोच ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा