RR vs DC: कुलदीप यादव की खतरनाक गेंद पर चकमा खा गए सैमसन, वीडियो में देखें कैसे गंवाया विकेट
IPL 2023: आईपीएल 2023 का 11वां मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में कुलदीप यादव ने राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को जीरो पर आउट कर दिया.
![RR vs DC: कुलदीप यादव की खतरनाक गेंद पर चकमा खा गए सैमसन, वीडियो में देखें कैसे गंवाया विकेट ipl 2023 RR vs DC Sanju Samson dodged on Kuldeep Yadav ball watch video RR vs DC: कुलदीप यादव की खतरनाक गेंद पर चकमा खा गए सैमसन, वीडियो में देखें कैसे गंवाया विकेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/08/e828e06080f3a18e8622feae99715dcf1680953988119366_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2023, RR vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 11वां मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है. गुवाहाटी में खेले जा रहे इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. राजस्थान ने धुआंधार शुरुआत की. पारी का आगाज करने आए यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने पहले विकेट लिए 98 रन जोड़े. यशस्वी 60 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मुकेश कुमार ने अपना शिकार बनाया. जबकि तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए कप्तान संजू सैमसन खाता भी नहीं खोल पाए. उन्हें कुलदीय यादव ने आउट किया. जिस तरह से संजू सैमसन दिल्ली के बॉलर कुलदीप की गेंद पर चकमा खा गए उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
चकमा खा गए सैमसन
राजस्थान रॉयल्स की पारी का 10वां ओवर चल रहा था. जिसे दिल्ली के चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव फेंक रहे थे. उनके इस ओवर की पांचवीं गेंद पर संजू ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से स्ट्रोक लगाने की कोशिश की. लेकिन गेंद बाउंड्री से बाहर जाने के बजाय हवा में झूल गई. इस दौरान लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे एनरिक नॉर्किया ने शानदार कैच लपक लिया. संजू सैमसन ने इस मैच में चार गेंद खेलीं और खाता भी नहीं खोल पाए. उन्होंने कुलदीप यादव की गेदं पर जिस तरह अपना विकेट गंवाया उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सिर्फ एक मैच में मिली जीत
राजस्थान रॉयल्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अब तक 2 मैच खेल चुकी है. इस दौरान वह सिर्फ एक मैच जीत पाई. 2 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में उसने 72 रन से जीत दर्ज की थी. वहीं 5 अप्रैल को पंजाब किंग्स के विरुद्ध मुकाबले में उसे 5 रन से हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2023 में यह अपना तीसरा मैच खेल रही है. आईपीएल 2022 की उपविजेता राजस्थान की टीम यह मुकाबला हर हाल में जीतना चाहेगी.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)