Virat Kohli On Yashasvi Jaiswal: राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाज़ यशस्वी जयसवाल ने बीते गुरुवार (11 मई) कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार पारी खेली. जयसवाल ने 47 गेंदों में 13 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 98* रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 208.51 का रहा. राजस्थान के ओपनर बल्लेबाज़ की यह पारी देख आरबीसी के विराट कोहली हैरान हो गए. उन्होंने यशस्वी की तारीफ करते हुए कहा, ‘क्या टैलेंट है.’


यशस्वी जयसवाल की पारी देख विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की. कोहली ने लिखा, “यह कुछ समय में मैंने जो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी देखी है, उनमें से कुछ है. क्या टैलेंट है.” इसके आगे उन्होंने यशस्वी को अपनी स्टोरी मे टैग भी किया. यशस्वी की इस पारी की बदौलत राजस्थान बड़ी ही आसानी से मैच जीत गई.


आईपीएल में जड़ा सबसे तेज़ अर्धशतक


केकेआर के खिलाफ खेले गए इस मैच में यशस्वी ने आईपीएल में सबसे तेज़ अर्धशतक जड़ने का कारनामा भी किया. जयसवाल ने महज़ 13 गेंदों में ही फिफ्टी पूरी कर ली थी. इस मामले में उन्होंने भारतीय बल्लेबाज़ केएल राहुल और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैट कमिंस का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 


राहुल ने पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए और पैट कमिंस ने केकेआर के लिए खेलते हुए यह कारनामा किया था. दोनों ही खिलाड़ियों के नाम आईपीएल में 14 गेंदों में सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज था. हालांकि अब यह रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जयसवाल के नाम हो गया है. 


महज़ 13.1 ओवर मैच जीती राजस्थान


मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 149 रन बोर्ड पर लगाए. रनों की पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने सिर्फ 1 विकेट पर महज़ 13.1 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया. टीम की ओर से यशस्वी जयसवाल के अलावा कप्तान संजू सैमसन ने 29 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 48 रन बनाए. 


ये भी पढे़ं...


KKR vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने 13.1 ओवर में मैच जीत कर अपने नाम किया ये खास रिकॉर्ड, मुंबई इंडियंस को पछाड़ा