IPL 2023: आज यानी 19 अप्रैल को आईपीएल में 26वां मैच खेला जाएगा. जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने होंगी. इस वक्त पॉइंट्स टेबल में राजस्थान नंबर-1 पर है तो वहीं, लखनऊ की टीम नंबर-2 पर मौजूद है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक शानदार मैच होने की उम्मीद है. ये दोनों टीम इस सीजन की दो सबसे मजबूत टीम नजर आ रही हैं. इनके खिलाड़ियों पर तो क्रिकेट फैन्स की नजरें रहना लाजमी है. आइए हम आपको आज के मैच में खेलने वाले उन 5 मुख्य खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिनसे क्रिकेट फैन्स को सबसे ज्यादा उम्मीदें रहेंगी. 


जॉस बटलर


अगर किसी मैच में जॉस बटलर खेल रहे हो, तो उनपर क्रिकेट फैन्स की सबसे ज्यादा नजरें रहती हैं. हर साल की तरह इस साल भी राजस्थान का यह ओपनर बल्लेबाज ऑरेंज कैप की रेस में काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. बटलर ने अभी तक खेले गए 5 मैचों में 163.20 की स्ट्राइक रेट और 3 अर्धशतकों की मदद से 204 रन बनाए हैं. ऑरेंज कैप की रेस में बटलर इस वक्त 8वें नंबर हैं. ऐसे में उनसे राजस्थान रॉयल्स समेत तमाम क्रिकेट फैन्स को काफी उम्मीदें होंगी.


निकोलस पूरन 


लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में शामिल इस वेस्टइंडियन बल्लेबाज ने इस सीजन में 216.92 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. उन्होंने 62 रनों की एक ताबड़तोड़ और मैच विनिंग पारी खेलकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है कि क्यों फ्रेंचाइजी हर साल उनपर भरोसा जताती है. हालांकि, स्पिन के सामने पूरन की स्ट्राइक रेट कम जरूर होती है, लेकिन ऑफ स्पिनर पर वह लंबे-लंबे शॉट्स खेलने से भी पीछे नहीं हटते हैं. ऐसे में देखना होगा कि अश्विन और चहल के सामने पूरन कैसी बल्लेबाजी करते हैं. 


संजू सैमसन 


राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन भी इस साल एक अलग रंग में नजर आ रहे हैं. उन्होंने मौजूदा सीजन में अब तक 165.26 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. पिछले मैच में गुजरात के खिलाफ बटलर और यशस्वी जयसवाल के जल्दी आउट होने के बाद संजू सैमसन ने 32 गेंदों में 60 रनों की एक शानदार पारी खेली थी, जिसकी वजह से राजस्थान ने गुजरात को 3 विकेट से हारने पर मजबूर कर दिया था.


मार्कस स्टोनिस 


लखनऊ के इस ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी से हर मैच में उम्मीदें रहती है. यह एक शानदार 3डी प्लेयर हैं, जो अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फिल्डिंग किसी भी या तीनों चीजों से मैच का रुख पूरी तरह से पलट सकते हैं. मार्कस ने इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन भी किया है, लेकिन वो उनकी क्षमता के अनुसार नहीं थी. ऐसे में लखनऊ के फैन्स को इस विदेशी खिलाड़ी से भरपूर उम्मीदें होंगी.


शिमरन हेटमायर


हमारी इस लिस्ट में एक और वेस्टइंडियन खिलाड़ी का नाम मौजूद है, जो इस साल राजस्थान रॉयल्स के लिए दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी है. हेटमायर ने इस सीजन में अब तक 184.84 की स्ट्राइक रेट से 183 रन बनाए हैं. पिछले मैच में गुजरात के खिलाफ हेटमायर ने 26 गेंदों में 56 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को मैच जिताया था. उससे पहले चेन्नई के खिलाफ भी एक हेटमायर ने एक तेज पारी खेली थी. ऐसे में इस खिलाड़ी के ऊपर भी आज सभी क्रिकेट फैन्स की नजरें होंगी.