IPL 2023, RR vs LSG: आईपीएल 2023 में 26वां लीग मैच राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 19 अप्रैल, बुधवार (कल) को खेला जाएगा. दोनों के बीच यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी. टूर्नामेंट में राजस्थान अब तक अपने पांच में से 4 मैच जीत चुकी है, वहीं लखनऊ ने 5 में से 3 मैचों पर कब्ज़ा किया है. आईपीएल में दोनों टीमें का अब तक दो बार आमना सामना हुआ है. तो आइए जानते हैं कि किस टीम का पलड़ा भारी रहा है. 


राजस्थान बनाम लखनऊ हेड टू हेड 


आईपीएल के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें सिर्फ बार ही आमने-सामने आई हैं. आईपीएल 2022 यानी पिछले सीज़न ही दोनों टीमों का मुकाबला हुआ था. दोनों ही मैच राजस्थान जीतने में सफल रही थी. ऐसे में लखनऊ के खिलाफ राजस्थान का जीत प्रतिशत 100 है. अब देखना दिलचस्प होगा कि अगले मुकाबले में कौन सी टीम बाज़ी मारती है. 


पिछले सीज़न ऐसे जीती थी राजस्थान


बता दें कि आईपीएल 2022 में दोनों के बीच पहला मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडिय में खेला गया था. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 24 रनों से जीत अपने नाम की थी. वहीं दोनों के बीच दूसरा मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ था. इस मैच में भी राजस्थान 3 विकेट से विजयी रही थी. 


ऐसे हैं सवाई मानसिंह स्टेडियम के आईपीएल आंकड़े


यहां अब तक आईपीएल के कुल 47 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन मैचों में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने सिर्फ 15 और रनों का पीछा करने वाली टीम ने 32 जीत अपने नाम की हैं. वहीं पहले टॉस जीतने वाली टीम ने 25 और टॉस हारने वाली टीम ने 22 मैच जीते हैं. इस मैदान पर 2019 में आखिरी टी20 मुकाबला खेला गया था. 


ये भी पढ़ें...


SRH vs MI: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, IPL करियर में पूरे किए 6 हजार रन, ऐसा करने वाले बने चौथे बल्लेबाज़