(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
RR vs LSG: हेड-टू-हेड, प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग और मैच प्रिडिक्शन, जानें राजस्थान-लखनऊ मैच की सारी डिटेल्स
IPL 2023: आईपीएल 2023 में आज राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमों के बीच टक्कर होगी. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला जयपुर में खेला जाएगा.
Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants Preview: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 26वां मैच आज (19 अप्रैल) राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला राजस्थान के होम ग्राउंड जयपुर में होगा. जीत की हैट्रिक लगाने के बाद राजस्थान के हौसले बुलंद हैं. जबकि पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार झेल चुकी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इस मुकाबले के जरिए जीत की राह पर लौटना चाहेगी. कुल मिलाकर मैच में दोनों टीमों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिलेगी. आइए आपको हेड-टू-हेड, प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग और मैच प्रिडिक्शन के बार में बताते हैं.
RR vs LSG हेड-टू-हेड
राजस्थान रॉयल्स और लखऩऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मैचों के आंकड़ों की बात की जाए तो संजू सैमसन की टीम भारी है. इंडियन प्रीमियर लीग में इन दोनों टीमों के बीच अब तक दो मैच खेले गए हैं जिन्हें राजस्थान की टीम जीतने में सफल रही. ये दोनों मुकाबले बीते आईपीएल 2022 में हुए थे. यानी लखनऊ को अभी राजस्थान के विरुद्ध जीत का खाता खोलना बाकी है.
संभावित प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा.
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, दीपक हु्ड्डा, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयूष बदोनी, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मार्क वुड, युद्धवीर सिंह चरक.
पिच रिपोर्ट
जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है. लेकिन यहां जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है पिच स्पिनर्स के अनुकूल हो जाती है. पिछले कुछ टी20 मैचों में यहां पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है. इसलिए राजस्थान-लखनऊ के बीच होने वाले मुकाबले में टॉस जीतकर दोनो टीमें पहले बॉलिंग करना चाहेंगी.
कहां देखे लाइव?
राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के कई नेटवर्क पर देखा जा सकता है. जिसका प्रसारण अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध रहेगा. इसके अलावा जिन यूजर्स के पास जियो सिनेमा एप का सब्सक्रिप्शन हैं वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए मैच का लुत्फ अपने मोबाइल फोन पर उठा सकते हैं.
कौन जीतेगा मैच?
राजस्थान रॉयल्स की टीम मौजूदा समय में जबरदस्त फॉर्म में है. वह लगातार तीन मैच जीत चुकी है. आईपीएल में आज तक लखनऊ की टीम राजस्थान से जीती नहीं है. ऐसे में संजू सैमसन की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में जीत दर्ज कर सकती है.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023: रोमांचक हुई ऑरेंज और पर्पल कैप की जंग, अब ये खिलाड़ी रेस में सबसे आगे