RR vs LSG: केएल राहुल की धीमी पारी पर फैंस ने लिए मजे, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक से बढ़कर एक मीम्स
KL Rahul: राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल ने 39 रन की काफी धीमी पारी खेली. उनकी धीमी पारी पर फैंस सोशल मीडिया पर जमकर मजा ले रहे हैं.
![RR vs LSG: केएल राहुल की धीमी पारी पर फैंस ने लिए मजे, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक से बढ़कर एक मीम्स ipl 2023 rr vs lsg see the top memes on KL Rahul Slow Bating against rajasthan royals RR vs LSG: केएल राहुल की धीमी पारी पर फैंस ने लिए मजे, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक से बढ़कर एक मीम्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/19/1cf0b7ee7251bbfdb1e38f592ed6a3501681920168481127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Top Memes on KL Rahul Slow Bating: आईपीएल में (19 अप्रैल) 26वें मैच में राजस्थान और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में लखनऊ ने राजस्थान को 115 रनों का लक्ष्य दिया है. वहीं मुकाबले में लखनऊ के सलामी बल्लेबाज और कप्तान केएल राहुल ने 32 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 39 रन पारी खेली. राहुल ने इस मैच में काफी धीमी पारी खेली. वहीं इसका खामियाजा टीम को भी भुगतना पड़ा और लखनऊ इस मैच में बड़ा स्कोर नहीं बना पाई. वहीं केएल राहुल की धीमी बैटिंग देख सोशल मीडिय पर फैंस काफी नाराज नजर आएं. फैंस ने राहुल को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल करते हुए एक से बढ़कर एक मीम्स शेयर किए.
केएल राहुल की धीमी पारी पर फैंस ने लिए मजे
लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल ने इस मुकाबले में काफी धीमी बल्लेबाजी की. उन्होंन 32 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 39 रन पारी खेली. राहुल को इस मैच में जीवनदान भी मिले. हालांकि वह इसका कुछ खास फायदा नहीं उठा पाए और बल्ले से संघर्ष करते हुए ही नजर आएं. वहीं अब राहुल की धीमी पारी देख सोशल मीडिया पर फैंस लगातार मजेदार मीम्स शेयर कर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
लखनऊ ने राजस्थान को दिया 155 रनों का लक्ष्य
लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में शुरुआत से ही संघर्ष करते हुए नजर आई. टीम ने शुरू से ही काफी धीमी बल्लेबाजी की. आलम यह रहा कि लखनऊ की टीम ने इस मुकाबले में सिर्फ 154 रन बना सकी. लखनऊ की ओर से कोई भी बल्लेबाज आतिशी बल्लेबाजी नहीं कर सका. टीम के सलामी बल्लेबाज कायल मेयर्स इकलौते ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने मुकाबले में अर्धशतक जड़ा. मेयर्स ने 42 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए.
यह भी पढ़ें:
IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स को लगा एक और बड़ा झटका, चोटिल कमलेश नागरकोटी पूरे सीज़न से बाहर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)