Shikhar Dhawan on Punjab Kings Victory: आईपीएल के 16वें सीजन में पंजाब किंग्स टीम का विजयी रथ दूसरे मुकाबले में भी जारी देखने को मिला जब उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 5 रनों से मैच को अपने नाम किया. इस मैच में राजस्थान की टीम को 198 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसके बाद वह 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 192 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सके. वहीं राजस्थान पर मिली इस रोमांचक जीत के बाद पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने प्रभसिमरन सिंह और नाथन एलिस की जमकर तारीफ की है.
शिखर धवन ने जीत के बाद दिया बड़ा बयान
राजस्थान पर रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन काफी खुश नजर आए. धवन ने कहा कि ‘मैं थोड़ा नर्वस था और खुद को शांत रखने की कोशिश कर रहा था और अपने गेंदबाजों के साथ योजनाओं पर चर्चा कर रहा था. हमने जो स्कोर बनाया उससे खुश था. हमने 197 रन बनाए और फिर गेंदबाजों ने शुरुआती विकेट दिए नाथन ने शानदार गेंदबाजी की. यह पूरी टीम का प्रयास था. इन 2 मैचों में हमें शानदार शुरुआत मिली, प्रभ ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया. मैंने अपनी स्ट्राइक-रेट बढ़ाने की पूरी कोशिश की. हम गति को जारी रखना चाहते हैं क्योंकि हमारे पास अच्छी बल्लेबाजी लाइन-अप है. हम विरोधियों के गेंदबाजों का सम्मान करते हैं लेकिन इरादे और आक्रामकता को बरकरार रखना चाहते हैं.'
शिखर और प्रभसिमरन ने खेली थी धमाकेदार पारी
इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह की जोड़ी ने बल्ले से काफी अहम भूमिका अदा की थी. दोनों के बीच में पहले विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी देखने को मिली. प्रभसिमरन सिंह इस मैच में 34 गेंदों में 60 रनों की पारी खेलने में कामयाब हुए.
वहीं कप्तान शिखर धवन इस मुकाबले में आखिरी तक बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 86 रनों की बेहतरीन पारी खेलने में कामयाब हो सके. इन दोनों की पारियों के बाद गेंदबाजी में नाथन एलिस ने 4 विकेट और अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट लेकर पंजाब की जीत पर मुहर लगा दी.
यह भी पढ़ें:
World Cup 2023: वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, चोटिल केन विलियमसन बाहर!