IPL 2023, RR vs PBKS: गुवाहाटी में मैच से पहले खास अंदाज में मनाया गया जश्न, मैदान पर दिखा ट्रेडिशनल डांस
IPL 2023: आईपीएल 2023 का आठवां मैच गुवाहाटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच के शुरू होने से पहले गुवाहाटी में म्यूजिक और डांस का एक प्रोग्राम आयोजित किया गया.
![IPL 2023, RR vs PBKS: गुवाहाटी में मैच से पहले खास अंदाज में मनाया गया जश्न, मैदान पर दिखा ट्रेडिशनल डांस IPL 2023 RR vs PBKS tremendous music and dance celebration before the start of this match in Guwahati IPL 2023, RR vs PBKS: गुवाहाटी में मैच से पहले खास अंदाज में मनाया गया जश्न, मैदान पर दिखा ट्रेडिशनल डांस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/05/3d48d7b25eb10699d56d6182b146c2d31680706120648428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Guwahati Cricket Stadium: आईपीएल 2023 का आठवां मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच में खेला जा रहा है. यह मैच राजस्थान के दूसरे होम ग्राउंड गुवाहटी के बारसपारा स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच के शुरू होने से पहले गुवाहटी के मैदान पर म्यूजिक और डांस के एक शानदार प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में असम और नॉर्थ ईस्ट के पारंमपरिक संगीत और नृत्य का आयोजन किया गया था. राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए गुवाहटी में हुए इस सेलिब्रेशन की पिक्चर शेयर की है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस मैच में ऐसी क्या खास बात है कि इसके शुरू होने से पहले इतना बड़ा सेलिब्रेशन किया गया. आइए हम आपको इस सवाल का जवाब बताते हैं.
दरअसल, असम क्रिकेट एसोसिएशन के गुवाहटी स्टेडियम और नॉर्थ ईस्ट के किसी भी क्रिकेट स्टेडियम में आजतक कभी आईपीएल का कोई भी मैच नहीं खेला गया था. आईपीएल के 16वें सीजन में राजस्थान और पंजाब के बीच खेला जा रहा 8वां मैच नॉर्थ-ईस्ट इंडिया के ग्राउंड में खेला जाने वाला पहला आईपीएल मैच है. इस वजह से असम क्रिकेट एसोसिएशन ने इस सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया था.
राजस्थान ने गुवाहटी को अपना दूसरा घरेलू मैदान क्यों बनाया?
अब आपके मन में दूसरा सवाल इस बात को लेकर होगा कि आखिर राजस्थान ने अपना दूसरा घरेलू मैदान गुवाहटी को क्यों चुना. दरअसल, राजस्ठान रॉयल्स ने कहा कि वह नॉर्थ-ईस्ट इंडिया में क्रिकेट को बढ़ावा देना चाहते हैं और इसलिए उन्होंने जयपुर के बाद अपना दूसरा होम ग्राउंड असम के गुवाहटी स्टेडियम को चुना है. असम क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ने राजस्थान रॉयल्स के इस कदम की काफी तारीफ की है.
गुवाहटी के स्टेडियम को राजस्थान रॉयल्स की ऑफिशियल थीम, और पिंक कलर में रंग दिया गया है, ताकि टीम और दर्शकों को गुवाहटी में होने के बाद भी जयपुर वाली राजस्थानी स्टाइल का अनुभव हो. गुवाहटी में खेले जा रहे पहले आईपीएल मैच की बात करें तो राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन पंजाब ने शानदार शुरुआत करके उनके शुरुआती मंसूबों पर तो पानी फेर दिया है. पंजाब ने पॉवरप्ले के 6 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 63 रन बनाकर शानदार शुरुआत की है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)