Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 60वां मैच आज (14 मई) राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा. प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए आरसीबी को यह मुकाबला जीतना जरूरी है. अगर बैंगलोर की टीम मैच जीतने में नाकाम रही तो उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें धूमिल हो जाएंगी. उधर राजस्थान रॉयल्स की टीम भी अंतिम चार में पहुंचने के लिए पूरा जोर लगाएगी. पॉइंट्स टेबल पर नजर डाली जाए तो फिलहाल राजस्थान और बैंगलोर टॉप-4 से बाहर हैं. पॉइंट्स टेबल में राजस्थान पांचवें तो बैंगलोर सातवें नंबर पर है. इसलिए यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला है. 


राजस्थान रॉयल्स की लय बिगड़ी


आईपीएल 2023 में संजू सैमसन की टीम राजस्थान रॉयल्स ने अच्छी शुरुआत की. लेकिन टीम जीत की लय बरकार नहीं रख पाई. एक समय राजस्थान पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर था. लेकिन लगातार तीन मैच हारने के बाद राजस्थान की टीम टॉप-4 से बाहर हो गई. उधर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का भी यही हाल रहा. पिछले दो मुकाबलों में फाफ डु प्लेसिस की टीम को लगातार हार झेलनी पड़ी है. 14 मई को राजस्थान और बैंगलोर के बीच होने वाले मैच में जो टीम मैच जीतेगी उसकी प्लेऑफ में जाने की संभावना बनी रहेगी. 


बैंगलोर जीत सकता है मैच


राजस्थान और बैंगलोर के बीच खेले गए आईपीएल मैचों के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो आरसीबी का पलड़ा भारी है. इन दोनों टीमों के बीच अब तक 29 मैच खेले गए हैं. जिनमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 14 और राजस्थान और राजस्थान रॉयल्स ने 12 मुकाबले जीते हैं. इन आंकड़ों से पता चलता है कि बैंगलोर के आगे राजस्थान की राह आसान नहीं होगी. इसके अलावा आईपीएल 2023 में दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला मुकाबला बैंगलोर की टीम जीतने में सफल रही. 23 अप्रैल को बेंगलुरु में खेले गए मैच में आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को 7 रन से हराया था. 14 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम जीत सकती है. 


यह भी पढ़ें...


DC vs PBKS: दिल्ली प्लेऑफ की रेस से बाहर, जानें पंजाब से हारने के बाद क्या बोले कप्तान डेविड वॉर्नर?