Sanju Samson Brilliant Fifty: आईपीएल 2023 का चौथा मैच 2 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. हैदराबाद में खेले गए इस मुकाबले में संजू सैमसन ने धुआंधार बैटिंग करते हुए आतिशी अर्धशतक लगाया. उन्होंने 31 गेंद पर 55 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने इस दौरान बीसीसीआई चयनकर्ताओं को एक रिमांइडर भेजा. वैसे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के टैलेंड के बारे में ज्यादा कुछ बताने कि जरूरत नहीं है. उनकी यह पारी देख फैंस भी सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में उतर आए. इन फैंस का कहना कि आप संजू सैमसन को कैसे टीम से बाहर रख सकते हैं?
अंदर-बाहर होते रहे संजू
कई साल पहले भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले संजू सैमसन अभी तक टीम में जगह पक्की करने में नाकाम रहे हैं. संजू चाहे अच्छा खेलें या खराब उनका टीम में अंदर-बाहर होना लगा रहता है. कई बार उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने के बाद भी अगली सीरीज के लिए बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने कंसीडर नहीं किया. भारतीय टीम में केएल राहुल और ईशान किशन का घटता कद और ऋषभ पंत का कार दुर्घटना में घायल होना ये ऐसी चीजें जिससे संजू सैमसन को दोबारा भारतीय टीम में शामिल करने का मौका देता है. इसके बावजूद बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने उनकी सुध नहीं ली.
सौ फीसदी फिट नहीं
संजु सैमसन को भारतीय टीम में नहीं चुने जाने के पीछे बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने तर्क दिया कि वह सौ फीसदी फिट नहीं हैं. उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वनडे सीरीज में चयनकर्ताओं ने दरकिनार कर दिया. संजू जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में खेले गए टी20 मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. जिसके बाद उसे उन्हें किसी भी सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया. वहीं 2 अप्रैल को उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के पेसर उमरान मलिक पर झन्नाटेदार स्ट्रोक लगाए. उनकी बैटिंग देख फैंस ने कहा कि उन्हें कैसे टीम से बाहर रख सकते हैं. आइए फैंस के रिएक्शन पर एक नजर डालते हैं.
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान के बॉलर उसामा मीर पर चढ़ा बैटिंग का खुमार, एक ओवर में जड़ दिए 34 रन, देखें Video