RR vs DC, Match Highlights:राजस्थान ने गुवाहाटी में दर्ज की 57 रनों से जीत, बोल्ट-चहल के सामने दिल्ली कैपिटल्स ने टेके घुटने
IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स टीम का खराब प्रदर्शन लगातार देखने को मिल रहा है, अब उन्हें राजस्थान के खिलाफ मैच में 57 रनों से हार का सामना करना पड़ा है.
![RR vs DC, Match Highlights:राजस्थान ने गुवाहाटी में दर्ज की 57 रनों से जीत, बोल्ट-चहल के सामने दिल्ली कैपिटल्स ने टेके घुटने ipl 2023 RR won the match by 57 Runs against DC In Match 11 At Barsapara Cricket Stadium RR vs DC, Match Highlights:राजस्थान ने गुवाहाटी में दर्ज की 57 रनों से जीत, बोल्ट-चहल के सामने दिल्ली कैपिटल्स ने टेके घुटने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/08/2f63e4942b5ef3639b62b368570374ca1680959737619582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
RR vs DC IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन के 11वें लीग मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) का गेंद और बल्ले दोनों से ही दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें टीम ने 57 रनों से मैच को अपने नाम करने के साथ इस सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 142 के स्कोर तक ही पहुंच सकी. राजस्थान के लिए इस मैच में ट्रेंट बोल्ट का गेंद से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. दिल्ली की यह इस सीजन में लगातार तीसरी हार है.
ट्रेंट बोल्ट ने पहले ओवर में दिए 2 झटके, डेविड वॉर्नर को नहीं मिला किसी का साथ
200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स टीम की इस मुकाबले में बेहद खराब शुरुआत देखने को मिली. पहले ही ओवर में राजस्थान टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने तीसरी और चौथी गेंद पर पृथ्वी शॉ और मनीष पांडे के रूप में 2 बड़े झटके दिए. इसके बाद दिल्ली डेविड वॉर्नर और रिली रोसू के बीच में तीसरे विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी देखने को मिली. रोसू 14 के निजी स्कोर पर अश्विन का शिकार बने.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले 6 ओवरों में जहां सिर्फ 38 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी वहीं उसने 3 विकेट भी गंवा दिए थे. यहां से वॉर्नर और ललित यादव के बीच में चौथे विकेट के लिए 44 गेंदों में 64 रनों की साझेदारी जरूर देखने को मिली लेकिन ललित 38 रन बनाकर लौटने के साथ एक बार फिर से दिल्ली की पारी गंभीर स्थिति में दिखने लगी.
डेविड वॉर्नर ने जरूर 65 रनों की पारी खेली लेकिन वह अपनी टीम को इस मैच में जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके. दिल्ली की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 142 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. राजस्थान की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र ने जहां 3-3 विकेट अपने नाम किए वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 2 जबकि संदीप शर्मा ने 1 विकेट हासिल किया.
राजस्थान की पारी में दिखा यशस्वी जायसवाल और जॉस बटलर के बल्ले का दम
इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला था, जिसमें टीम की तरफ से यशस्वी जायसवाल और जॉस बटलर की ओपनिंग जोड़ी का एक बार फिर से कमाल देखने को मिला. दोनों ने पहले विकेट के लिए 98 रनों की तेज साझेदारी करने के साथ टीम के लिए बड़े स्कोर की नींव को रख दिया था. यशस्वी इस मुकाबले में 31 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 60 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट. वहीं यहां से जॉस बटलर ने एक छोर से रनों की गति को बरकरार रखते हुए स्कोर को लगातार तेजी के साथ आगे बढ़ाते रहे.
बटलर इस मुकाबले में 51 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 79 रनों की पारी खेलने में कामयाब हुए. अंतिम ओवरों में शिमरोन हेटमायर ने तेजी के साथ 21 गेंदों में 39 रनों की नाबाद पारी खेलने के साथ स्कोर को 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 199 रनों तक पहुंचा दिया. दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी में मुकेश कुमार ने 2 जबकि कुलदीप और रोवमन पॉवेल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)