Video: इस वीकेंड मैच से पहले दिखेंगे सलमान खान और बताएंगे अपने पसंदीदा क्रिकेटर की कहानी, वायरल हुआ ट्रेलर
Salman Khan: इस वीकेंड पर आईपीएल में होने वाले डबल हेडर मैच से पहले सलमान खान स्टार स्पोर्ट्स के स्टूडियो में आने वाले हैं. आइए हम आपको उस कार्यक्रम की कुछ झल्कियां दिखाते हैं.
Salman Khan favourite Cricketer: भारत में सलमान खान के फैन्स की कोई कमी नहीं है. बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के फैन्स भारत के हर कोने में मिलते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान खान खुद किसके फैन हैं. उन्होंने इस सवाल का जवाब पहले भी कई बार दिया है, लेकिन एक बार फिर उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो बता रहे हैं कि वो खुद किसके फैन हैं. आइए हम आपको उस वायरल वीडियो की झलक दिखाने से पहले बताते हैं कि सलमान खान किस इंसान के फैन हैं.
इस वीकेंड पर मैच से पहले दिखेंगे सलमान खान
दरअसल, सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई, किसी की जान, भाईजान का प्रमोशन करने के लिए इस वीकेंड स्टार स्पोर्ट्स पर आ रहे हैं. उनके इस अपकमिंग शो का एक ट्रेलव वीडियो सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है, जिसमें सलमान खान कुछ बच्चों के साथ बैठकर मौज मस्ती और क्रिकेट की पहेलियां पूछते हुए दिखाई दे रहे हैं. सलमान ने बच्चों के एक पहेली पूछी, जिसका बच्चों ने जवाब दिया महेंद्र सिंह धोनी, और फिर सलमान ने कहा कि माय फेवरेट. सलमान खान के पसंदीदा क्रिकेटर का नाम महेंद्र सिंह धोनी है. इससे पहले भी सलमान खान कई बार पब्लिकली बोल चुके हैं कि वो महेंद्र सिंह धोनी के सबसे बड़े फैन हैं.
इसके अलावा सलमान ने इस ट्रेलर वीडियो में बच्चों से एक और सवाल पूछा, जिसका जवाब विराट कोहली था. इसके अलावा सलमान बच्चों के साथ खूब मौज-मस्ती करते हुए भी दिखाई दिए. अब देखना होगा कि स्टार स्पोर्ट्स पर इस वीकेंड दिखने वाले सलमान खान के स्पेशल क्रिकेट शो में क्या-क्या होता है. इस कार्यक्रम का नाम "BHAI" X STAR SPORTS है. इसकी शुरुआत दोपहर 2.30 बजे से होगी. सलमान खान का यह कार्यक्रम शनिवार को आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के मैच के दौरान और रविवार को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के दौरान प्रसारित किया जाएगा.