RR vs DC: सैमसन से लेकर वॉर्नर तक, इन 5 खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नजरें
RR vs DC, IPL 2023: आईपीएल 2023 में 11वां मैच आज दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. इस मैच में इन पांच खिलाड़ियों पर सभी की नज़रें रहेंगी.
RR vs DC Match, Top-5 Players: आईपीएल 2023 में आज (8 अप्रैल) डबल हेडर देखने को मिलेगा. इसमें पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच गुवाहटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होगा. मैच की शुरुआत दिन में 3:30 बजे से होगी. इस मैच में कुछ खिलाड़ियों पर सभी की विशेष नज़रें रहेंगी. इस लिस्ट में दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर से लेकर राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन तक शामिल हैं. आइए जानते हैं ऐसे टॉप-5 खिलाड़ी.
1 सरफराज़ खान
इस लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ सरफराज़ खान अव्वल नंबर पर आते हैं. बीते दोनों मैचों में सरफराज़ खान फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए पहले मैच में वो सिर्फ 4 रन बना सके थे और दूसरे मैच में सफराज़ ने 34 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली थी. ऐसे इस मैच में फैंस उनके बल्ले से एक अच्छी पारी की उम्मीद करेंगे.
2 जॉस बटलर
लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स के ओपनिंग बल्लेबाज़ जॉस बटलर दूसरे नंबर पर आते हैं. पिछले सीज़न ऑरेंज कैप विजेता रहे बटलर इस सीज़न अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. बटलर ने हैदराबाद के खिलाफ खेले गए पहले मैच में 22 गेंदों में 54 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. हालांकि वो दूसरे मैच में सिर्फ 19 रन ही बना सके थे. ऐसे में इस मैच में उन पर सभी निगाहें होंगी.
3 यशस्वी जयसवाल
राजस्थान रॉयल्स के दूसरे ओपनर बल्लेबाज़ यशस्वी जयसवाल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए यशस्वी ने शानदार अर्धशतक (54) के साथ टूर्नामेंट का आगाज़ किया था. ऐसे में एक बार फिर फैंस उनसे अच्छी पारी की उम्मीद करेंगे.
4 संजू सैमसन
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसम पर भी फैंस की नज़रें टिकी रहेंगी. अब तक खेले गए दोनों ही मैचों में संजू शानदार लय में दिखाई दिए हैं. हैदराबाद के खिलाफ खेले गए पहले मैच में उन्होंने 55 और पंजाब के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में 42 रनों की शानदार पारी खेली थी.
5 डेविड वॉर्नर
इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर से फैंस एक बार फिर अच्छी पारी की उम्मीद कर रहे हैं. वॉर्नर ने अब तक खेले गए दोनों मैचों में क्रमश: 56 और 37 रनों की पारियां खेली हैं. हालांकि फैंस इस बार उनसे एक मैच जिताऊ पारी की उम्मीद करेंगे, जिससे दिल्ली टूर्नामेंट में अपना खाता खोल सके.
ये भी पढ़ें...