IPL 2023: आईपीएल में इन 5 विकेटकीपर बल्लेबाजों से गेंदबाजों को बचकर रहने की जरूरत! कर सकते हैं विस्फोटक बैटिंग
IPL: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का सीजन 31 मार्च से शुरू हो रहा है. आईपीएल के 16वें सीजन में कई टीमों के विकेटकीपर बल्लेबाज धमाल मचाते नजर आएंगे.
![IPL 2023: आईपीएल में इन 5 विकेटकीपर बल्लेबाजों से गेंदबाजों को बचकर रहने की जरूरत! कर सकते हैं विस्फोटक बैटिंग ipl 2023 Sanju Samson Quinton de Kock MS Dhoni can bat in explosive way IPL 2023: आईपीएल में इन 5 विकेटकीपर बल्लेबाजों से गेंदबाजों को बचकर रहने की जरूरत! कर सकते हैं विस्फोटक बैटिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/29/9f2d077faedcd1b7a63b91a099c428931680088755676366_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2023 Wicketkeeper Batter: आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज होने में सिर्फ दो दिन बाकी हैं. ऐसे में खिताब जीतने के लिए सभी टीमें जमकर अभ्यास कर रहीं. चार साल बाद आईपीएल भारतीय सरजमीं पर पुराने फॉर्मेट (Home and Away) में लौटा है. आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गत चैंपियन गुजराट टाइटंस के बीच खेला जाएगा. आईपीएल के 16वें सीजन में कई ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं तो अपनी बैटिंग से गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते नजर आएंगे. आइए आपको विस्फोटक अंदाज में बैटिंग करने वाले इन विकेटकीपर बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं.
संजू सैमसन
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन भी धुआंधार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उनकी पावर हिटिंग गजब की है. वह इस बार भी अपनी टीम के लिए कमाल कर सकते हैं. वह विस्फोटक अंदाज में बैटिंग करने में सक्षम हैं. आईपीएल 2022 में संजू ने 458 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक जड़े. अपना दिन होने पर संजू टीम को अकेले ही मैच जिताने की क्षमता रखते हैं.
क्विटंन डिकॉक
लखनऊ सुपर किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने मौजूदा समय में प्रचंड फॉर्म मे हैं. बीते दिनों वह वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच में आतिशी बैटिंग करते हुए शतक लगा चुके हैं. आईपीएल 2022 में वह ओवर ऑल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज थे. बीते सीजन उनके बैट से 508 रन निकले थे. इस दौरान उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए.
ईशान किशन
मुंबई इंडियंस के ईशान किशन भी धमाकेदार बल्लेबाज हैं. बीते सीजन उनका बल्ला खूब चला. इस दौरान उन्होंने धुआंधार बैटिंग करते हुए तीन अर्धशतक सहित 418 रन बनाए. उनका हाईएस्ट स्कोर 81 रन नॉट आउट रहा. वनडे में दोहरा शतक लगा चुके ईशान किशन आईपीएल 2023 में भी विस्फोटक बल्लेबाजी करते नजर आएंगे.
एमएस धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी दुनिया के बेस्ट फिनिशर माने जाते हैं. जब वह अपने रंग में होते हैं तो किसी भी गेंदबाज की धज्जियां उड़ा सकते हैं. बीते सीजन सीएसके के लिए उन्होंने 232 रन बनाए थे. इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 50 रन नॉट आउट रहा. सीएसके के कप्तान और विकेटकीपर बैटर धोनी का रौद्र रूप इस सीजन में भी देखने को मिल सकता है.
दिनेश कार्तिक
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी में बढ़ती उम्र के साथ निखार आया है. बीते सीजन आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने की वजह से उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली. आईपीएल 2022 में आरसीबी की विकेटकीपिंग करते हुए उन्होंने 330 रन बनाए थे. उनका विस्फोटक अंदाज आईपीएल 2023 में भी देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें:
IPL 2023: विराट कोहली ने गाड़ियों को लेकर खोला बड़ा राज, बताया क्यों बेच दी हैं अधिकतर कारें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)