IPL 2023, Prithvi Shaw in Trouble: आईपीएल का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है. इसी रोमांच के बीच दिल्ली कैपिटल्स के स्टार युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की मुसीबतें बढ़ गई है. दो महीने पहले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सपना गिल से हाथापाई मामले में अब सपला मुंबई कोर्ट पहुंच गई हैं. सपना ने अंधेरी मजिस्ट्रेट के सामने पृथ्वी शॉ और उनके दोस्त के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया है.


कई धाराओं में दर्ज कराया मामला
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सपना गिल ने पृथ्वी शॉ पर उन्हें गलत तरीके से छूने और उन्हें दूर धकलने उनपर बैट से हमला करने का आरोप लगाया है. सपना ने आरोप लगाते हुए आईपीसी की धारा 354, 509 और 324 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया. सपना के वकील ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि एयरपोर्ट पुलिस थाने के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. गिल के अनुसार जब यह घटना घटी थी तब एयरपोर्ट पुलिस ने पृथ्वी के खिलाफ मामला दर्ज करने से मना कर दिया था. सपना गिल के वकील ने बताया कि इस मामले की सुनवाई 17 अप्रैल को होगी.


सपना गिल मामले में हो चुकी हैं गिरफ्तार
गौरतलब है कि सपना गिल इससे पहले भी इसी मामले में गिरफ्तार हो चुकी हैं. 16 फरवरी को ओशिवारा पुलिस ने गिल को मुंबई के नाइट क्लब बैरल मेंशन क्लब में कथित तौर पर शॉ पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. विवाद शॉ के साथ सेल्फी लेने के मुद्दे पर हुआ था. घटना के चार दिन बाद, एक अदालत ने सपना गिल और तीन अन्य अभियुक्तों को जमानत दे दी थी जिन पर शॉ से मारपीट करने और उनकी कार पर बेसबॉल के बल्ले से हमला करने का आरोप लगाया गया था. आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ अभी दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल खेल रहे हैं. हालांकि उनका बल्ला अभी तक नहीं चला है और वह कोई भी बड़ी पारी टीम के लिए नहीं खेल सके हैं.


यह भी पढ़ें:


LSG vs SRH Weather Report: क्या बारिश में धुल जाएगा लखनऊ-हैदराबाद मैच? जानिए कैसा रहेगा मौसम और कैसी रहेगी पिच