IPL 2023: विराट कोहली की सुरक्षा में बड़ी सेंध! RCB के टीम होटल से पुलिस ने अरेस्ट किए 3 हिस्ट्रीशीटर
Virat Kohli IPL 2023: विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम 20 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ मोहली के स्टेडियम में मुकाबला खेलने के लिए चंडीगढ़ गई हुई थी.
Royal Challengers Bangalore Player Security Breach: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम के खिलाड़ियों की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मोहाली में मुकाबला खेलने पहुंची आरसीबी टीम के खिलाड़ियों को चंडीगढ़ के जिस होटल में ठहराया गया था वहां से पुलिस ने 3 कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया. इन तीनों पर हत्या सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं.
20 अप्रैल को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच में मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में मुकाबला खेला गया था. दैनिक भास्कर की खबर की अनुसार अरेस्ट किए हिस्ट्रीशीटरों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह खिलाड़ियों के साथ फोटो खिंचवाना चाहते थे. आईटी पार्क थाना के एसएचओ रोहताश यादव अब इस मामले में सट्टेबाजी के एंगल से भी जांच कर रहे हैं.
इस मामले में पुलिस ने जिन 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है, उनके खिलाफ फायरिंग समेत कई गंभीर मामलों में केस दर्ज हैं. पुलिस ने इस मामले को इन तीनों की जानकारी होटल में ठहरे हुए गेस्ट लिस्ट को चेक करने के बाद मिली, जिसके बाद प्रीवेंटिव एक्शन के तहत तीनों को आईटी पार्क पुलिस ने अरेस्ट किया गया.
आरसीबी की टीम को होटल की 5वीं मंजिल पर ठहराया गया था
विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के खिलाड़ियों को चंडीगढ़ के इस होटल की 5वीं मंजिल पर ठहराया गया था. इन तीनों को अरेस्ट करने के बाद पुलिस ने पूरे होटल में एक सर्च ऑपरेशन भी चलाया, जिसमें अपराधियों के पास से एक कार को भी बरामद किया गया. हालांकि इनके होटल के कमरों से कुछ भी बरामद नहीं हुआ. हिस्ट्रीशीटरों ने होटल की तीसरी मंजिल में अपना कमरा बुक कराया था, जहां से पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें...