IPL 2023: सहवाग और फिंच ने बताया रोहित शर्मा से क्यों नहीं बन रहे रन, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने गायकवाड़ से सीखने की दी सलाह
Rohit Sharma, IPL 2023: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस सीज़न लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. इस बीच वीरेंद्र सहवाग और आरोन फिंच ने बताया क्यों रोहित के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं.
![IPL 2023: सहवाग और फिंच ने बताया रोहित शर्मा से क्यों नहीं बन रहे रन, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने गायकवाड़ से सीखने की दी सलाह IPL 2023 Sehwag and Finch told why runs are not being scored from Rohit Sharma former Australian captain advised to learn from Gaikwad IPL 2023: सहवाग और फिंच ने बताया रोहित शर्मा से क्यों नहीं बन रहे रन, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने गायकवाड़ से सीखने की दी सलाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/23/4f32bda3326e04ef98d713de988b69911682192633587689_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rohit Sharma, IPL 2023: भारतीय क्रिकेट में पिछले एक दशक में सबसे शानदार बल्लेबाजों में से दो विराट कोहली और रोहित शर्मा आज आमने-सामने होंगे. हालांकि, दोनों दिग्गज बल्लेबाज आईपीएल 2023 में काफी अलग दिखे हैं. जहां एक तरफ किंग कोहली लगातार रन बना रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं.
भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि रोहित शर्मा की समस्या तकनीकी नहीं बल्कि मानसिक है. स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव पर बात करते हुए सहवाग ने कहा, "रोहित शर्मा गेंदबाजों से नहीं बल्कि खुद से जूझ रहे हैं. मेंटल ब्लॉक है. उनकी बल्लेबाजी तकनीक में कोई दिक्कत नहीं है. उनके दिमाग में कुछ भ्रम चल रहा है. लेकिन जिस दिन वह चलेंगे, वह पिछले सभी मैचों की भरपाई कर लेंगे."
वहीं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर इमरान ताहिर ने लगातार रन बनाने के लिए कोहली की तारीफ की और इसे उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का नतीजा करार दिया. उन्होंने कहा, "विराट कोहली में हमेशा रन बनाने की ललक रही है. आप एक सीजन, दो या तीन सीजन में ज्यादा से ज्यादा रन बना सकते हैं, लेकिन अगर आप लगातार 15 सीजन ऐसा करने में सफल रहते हैं तो इसका श्रेय आपकी मेहनत के परिणाम को जाता है. विराट ने पिछले 15 सालों में जो किया है वह वाकई काबिले तारीफ है."
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान आरोन फिंच ने दावा किया कि मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज भ्रमित दिखते हैं और उन्हें सीएसके के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ से सीखने की जरूरत है. उन्होंने कहा, "मुंबई का ओपनिंग कॉम्बिनेशन भ्रमित लग रहा है कि वे बहुत जोखिम उठा रहे हैं. वे सभी गेंदों को हिट करना चाह रहे थे. उन्हें रुतुराज गायकवाड़ से सीखना चाहिए, वह बीच में इतने शांत रहते हैं और ढीली गेंदों को हिट करते हैं."
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)