Shane Watson on Prithvi Shaw: दिल्ली कैपिटल्स का थिंक टैंक ओपनर बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ के प्रदर्शन से काफी खफा है. टीम के सहायक कोच शेन वॉटसन दिल्ली कैपिटल्स की बुरी हालत का जिम्मेदार पृथ्वी शॉ को मानते हैं. गौरतलब है कि इस सीज़न के सात मैचों में पृथ्वी शॉ ने सिर्फ 101 रन बनाए हैं, जिसमें से 54 रन उन्होंने पिछले मैच में बनाए हैं. इसका मतलब है कि 6 मैचों में उनके नाम 47 रन थे.
आईपीएल 2023 के आगाज़ से पहले दिल्ली कैपिटल्स टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने उम्मीद जताई थी कि विस्फोटक बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ इस सीज़न बेहद सफल साबित होंगे और टीम को कई मैच जिताएंगे. हालांकि, यह प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ इस सीज़न उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में विफल रहा.
दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच शेन वॉटसन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आखिरी लीग मैच से पहले कहा, "दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस आईपीएल सीजन के सबसे निराशाजनक हिस्सों में से एक पृथ्वी शॉ थे. मैं हमेशा पृथ्वी का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं और पृथ्वी की बल्लेबाजी देखना पसंद करता हूं. जैसा कि उन्होंने धर्मशाला में उस रात किया था, वह सबसे खूबसूरत बल्लेबाजों में से एक हैं. वह अपने कौशल से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का मुकाबला कर सकते हैं."
वॉटसन ने दिल्ली की पिच पर भी उठाए सवाल
शेन वॉटसन ने कहा, "देखिए, पूरी तरह से ईमानदारी के साथ कहूं तो दिल्ली में पिचें बहुत अच्छी नहीं हैं. अगर आपकी टीम के लिए अलग तरह का सेटअप है तो वे शायद महान हैं. यदि आपके पास बहुत सारे भारतीय शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हैं, तो वह विकेट टीम के अनुकूल होगा, लेकिन यह हमारी टीम का संयोजन नहीं है."
वाटसन ने कहा, "हमने तब देखा कि विदेशी बल्लेबाजों और पृथ्वी शॉ के साथ हमारी बल्लेबाजी लाइन-अप से वास्तव में क्या हो सकता है, जो हमारी ताकत है. लेकिन दुर्भाग्य से, जब हम यहां दिल्ली आए तो इस विकेट पर बल्लेबाज़ी करना आसान नहीं था."
यह भी पढ़ें-
IPL 2023: DC के कोच शेन वॉटसन ने दिल्ली की पिचों पर उठाए सवाल, कहा- पूरी ईमानदारी से कहूं तो...