IPL 2023: ऑरेंज और पर्पल कैप के लिए इन खिलाड़ियों के बीच रोचक जंग, यहां देखें पूरी लिस्ट
IPL: आईपीएल 2023 में खिलाड़ियों के बीच ऑरेंज और पर्पल कैप के लिए रोमांचक जंग देखने को मिल रही है. मौजूदा समय में ऑरेंज कैप शिखर धवन और पर्पल कैप युजवेंद्र चहल के पास है.
IPL 2023 Orange And Purple Cap Contenders: इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन स्कोर करने वाले और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले प्लेयर्स को खास पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है. आईपीएल में जो बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाता है उसे ऑरेंज कैप दी जाती है. ठीक इसी तरह जो खिलाड़ी सबसे ज्यादा विकेट लेता है उसे पर्पल कैप दी जाती है. आइए आपको आईपीएल के 16वें सीजन में शामिल उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हैं.
ऑरेंज कैप की रेस में शामिल खिलाड़ी
आईपीएल 2023 में मौजूदा समय में ऑरेंज कैप शिखर धवन के पास है. उन्होंने इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा 233 रन बनाए हैं. वह चार मैचों में 2 अर्धशतक लगा चुके हैं. इस सीजन में उनका हाईएस्ट स्कोर 99 रन नॉट आउट है. जबकि दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हैं. उन्होंने 209 रन बनाए हैं. वह इस सत्र में चार मैचों में से तीन में अर्धशतक लगा चुके हैं. इनके अलावा राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर 204 रन के साथ तीसरे, चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड़ 197 रन के साथ चौथ और गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल 183 रन के साथ पांचवें नंबर पर हैं. ये सभी खिलाड़ी ऑऱेंज कैप की रेस में शामिल हैं.
पर्पल कैप की रेस में शामिल खिलाड़ी
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में इस समय पर्पल कैप राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल के पास है. उन्होंने 16वें सीजन में अब तक सबसे ज्यादा 10 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान चहल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देकर चार विकेट आउट करना है. उन्हें गुजरात टाइटंस के बॉलर राशिद खान से कड़ी टक्कर मिल रही है. राशिद 4 मैचों में अब तक 9 विकेट झटक चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 31 रन पर 3 विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. इनके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स के मार्क वुड 9 विकेट के साथ तीसरे, गुजरात टाइटंस के अल्जारी जोसेफ 7 विकेट के साथ चौथे और पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह 7 विकेट लेकर पांचवें नंबर पर हैं. गुजरात के मोहम्मद शमी और सीएसके के तुषार देशपांडे भी 7-7 विकेट ले चुके हैं.
यह भी पढ़ें...
LSG vs PBKS: ऐसी हो सकती है लखनऊ और पंजाब की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन