IPL 2023: शुभमन गिल पर इनाम के साथ हुई है पैसों की बारिश, जानकर रह जायेंगे हैरान
Shubman Gill: आईपीएल के इस सीजन में गिल ने सर्वाधिक 17 पारियों में 890 रन बनाते हुए ऑरेंज कैप को अपने नाम किया. गिल इस खिताब को अपने नाम करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं.
IPL 2023, Shubman Gill Total Prize Money: आईपीएल के 16वें सीजन का अंत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 5 विकेट से जीत के साथ हो गया. इस सीजन एक से एक शानदार प्रदर्शन मैदान पर देखने को मिले. इसमें जिस खिलाड़ी ने अपने बल्ले के दम पर सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी वह गुजरात टाइटंस के 23 साल के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल है. जिन्होंने पूरे सीजन सर्वाधिक रन बनाते हुए ऑरेंज कैप को अपने नाम किया.
शुभमन गिल के बल्ले से इस सीजन 17 पारियों में 59.33 के औसत से कुल 890 रन देखने को मिले. इसके अलावा गिल के बल्ले से 3 बेहतरीन शतकीय पारियां भी देखने को मिली. एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में अब विराट कोहली के बाद दूसरे स्थान पर शुभमन गिल का नाम आ गया है. गिल ने अपने प्रदर्शन के दम पर फाइनल मुकाबले के बाद कई अवार्ड भी अपने नाम किए, जिसमें उन्हें अच्छी प्राइज मनी भी मिली.
गिल ने ऑरेंज कैप के लिए जहां 10 लाख रुपए प्राइज मनी के तौर पर मिले. वहीं इस सीजन के गेम चेंजर का अवार्ड भी गिल ने जीता. इसके लिए उन्हें 10 लाख रुपए मिले. वहीं सीजन के मोस्ट वैल्यूएबल एसेट का अवार्ड भी गिल को दिया, जिसके लिए उन्हें 10 लाख रुपए प्राइज मनी के तौर पर मिले. इस सीजन सर्वाधिक बाउंड्री मारने का रिकॉर्ड भी गिल के नाम रहा जिसके लिए उन्हें कुल 10 लाख रुपए मिले. इस तरह गिल ने कुल 40 लाख रुपए फाइनल मुकाबले के बाद प्राइज मनी के तौर पर जीते.
इस सीजन गिल ने जीते 4 प्लेयर ऑफ द मैच खिताब
इस पूरे सीजन शुभमन गिल के बल्ले से 3 बेहतरीन शतकीय पारियां भी देखने को मिली. वहीं सीजन में सर्वाधिक बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के मामले में शुभमन गिल संयुक्त रूप से नंबर 1 पर रहे है. गिल ने इस सीजन कुल 4 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023 Final: CSK की जीत के बाद कोहली-अनुष्का ने जाहिर की खुशी, देखें धोनी को कैसे दिया सम्मान