Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 5 विकेट से मात देते हुए ट्रॉफी को अपने नाम किया. आईपीएल के इस सीजन मैदान पर एक से एक बेहतरीन प्रदर्शन देखने फैंस को देखने को मिला. गुजरात की टीम से शुभमन गिल ने बल्ले से तो मोहम्मद शमी ने गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए ऑरेंज और पर्पल कैप को अपने नाम किया.


शुभमन गिल ने इस पूरे सीजन 17 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 59.33 के औसत से 890 रन बनाए. इसमें 3 बेहतरीन शतकीय पारियों के साथ 4 अर्धशतक भी शामिल हैं. गिल एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में अब विराट कोहली के बाद दूसरे स्थान पर आ गए हैं. गिल के बल्ले से इस सीजन 4 मैचों के अंदर 3 शतक देखने को मिले.


अपने आईपीएल करियर में पहली बार ऑरेंज कैप जीतने वाले शुभमन गिल का बल्ला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया. गिल ने पूरे सीजन इस मैदान पर 70 से अधिक के औसत से 572 रन बना दिए. गिल के बाद ऑरेंज कैप की लिस्ट में दूसरे स्थान पर 730 रनों के साथ आरसीबी टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस रहे.


मोहम्मद शमी ने पहली बार आईपीएल करियर में जीती पर्पल कैप


गुजरात टाइटंस टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का भी इस सीजन गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला. शमी ने 17 मैचों में 18.61 के औसत से 28 विकेट इस सीजन में हासिल किए. शमी ने इस दौरान 2 बार एक मैच में 4 विकेट लेने का कारनामा करने में भी कामयाब हो सके. पूरे सीजन सर्वाधिक विकेट हासिल करने के साथ शमी अपने आईपीएल करियर में पहली बार पर्पल कैप जीतने में कामयाब रहे. शमी एक सीजन में पावर प्ले के दौरान सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं. इस सीजन शमी ने पहले 6 ओवरों के अंदर कुल 17 विकेट हासिल किए.


 


यह भी पढ़ें...


IPL 2023 Final, CSK: चेन्नई सुपर किंग्स पांचवीं बार बनी चैंपियन, फाइनल में इन 5 खिलाड़ियों ने लिखी जीत की कहानी