Indian Prmier League 2023 New Rule: अब से कुछ घंटो के बाद आईपीएल 2023 को लेकर फैंस का इंतजार खत्म हो रहा है. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का पहला मैच आज (31 मार्च) खेला जाएगा. यह मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच होगा. दोनों टीमों के दरमियान 16वें सीजन का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इंडियन प्रीमियर लीगा का 16वां सीजन इस बाहर खास होने वाला है. आईपीएल को अधिक रोमांचक बनाने के लिए इसमें पांच नए नियम शामिल किए हैं, जिनमें स्लो ओवर रेट का नियम भी लागू है. निर्धारित समय में अगर कोई टीम ओवर नहीं फेंक पाती है तो उसे सजा मिलेगी. 


90 मिनट में फेंकने होंगे ओवर


आईपीएल मैचों के दौरान बॉलिंग कर रही टीम को 90 मिनट में निर्धारित सभी 20 ओवर फेंकेने होंगे. अगर बॉलिंग कर रही टीम ऐसा नहीं कर पाती है तो उसे सजा भुगतनी पड़ेगी. टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की तरह कट टाइम के बाद जितने भी ओवर डाले जाएंगे इस दौरान फील्डिंग कर रही टीम के सिर्फ चार खिलाड़ी बाउंड्री पर रहेंगे. वैसे सामान्य स्थिति होने पर पावरप्ले के बाद 5 खिलाड़ी बाउंड्री पर रखे जाते हैं. यह नियम फील्डिंग करने वाली टीम के कप्तान के लिए सिर दर्द साबित हो सकता है. ऐसे में कप्तान अपने सभी गेदंबाजों से निर्धारित समय में ही ओवर पूरे करने की उम्मीद करेगा. 


आईपीएल 2023 में 5 नए नियम


इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में कुल पांच नए नियम शामिल किए गए हैं. जिनमें इम्पैक्ट प्लेयर रूल, टॉस के बाद प्लेइंग 11 का एलान, वाइड और नो-बॉल के लिए डीआरएस, अनफेयर मूवमेंट करने पर डेड बॉल और स्लोओवर रेट का नियम शामिल है. लेकिन इन सभी नियमों में चर्चा का विषय इंपैक्ट प्लेयर नियम है. इस नियम के लागू करने से 11 की जगह मैच में 12 खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे. इंपैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल बैटिंग और बॉलिंग करने वाली दोनों टीमों करेंगी. 


यह भी पढ़ें:


अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा IPL 2023 का पहला मैच, जानें इस मैदान के सभी आंकड़े