Ricky Ponting & Sourav Ganguly: आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से हो रहा है. वहीं, इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग टीम के साथ जुड़ गए हैं. इसके अलावा सौरव गांगुली भी टीम को ज्वॉइन कर चुके हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर दिल्ली कैपिटल्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली का फोटो शेयर किया है. इस फोटो के कैप्शन में लिखा है कि इस नजारे को देखना हम पसंद करते हैं... बहरहारल, इस फोटो में रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स का पोस्ट हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली का यह फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा फैंस को फोटो काफी पसंद आ रहा है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. तकरीबन 3 घंटे में इस फोटो को 22 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. बताते चलें कि यह फोटो दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम का है. दरअसल, दिल्ली का अरूण जेटली स्टेडियम आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का होम ग्राउंड है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली का फोटो
फिलहाल, दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी आईपीएल 2023 से पहले खुद को तैयार कर रहे हैं. वहीं, अब टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग के अलावा सौरव गांगुली भी टीम के साथ जुड़ चुके हैं. गौरतलब है कि सौरव गांगुली पहले भी आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ जुड़े रहे हैं, लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने इस पद को छोड़ दिया था. अब बीसीसीआई अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद सौरव गांगुली एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ जुड़ गए हैं. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन कैसा रहता है.
ये भी पढ़ें-