Anrich Nortje Join Delhi Capitals: साउथ अफ्रीका के धुआंधार पेसर एनरिक नॉर्किया दिल्ली की टीम से जुड़ गए हैं. उनके आने के बाद दिल्ली की गेंदबाजी और घातक हो गई है. इसके अलावा लुंगी एनगिडी भी दिल्ली की टीम में शामिल हो गए. इससे पहले यह दोनों खिलाड़ी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में उपलब्ध नहीं थे. दरअसल उस समय साउथ अफ्रीका के ज्यादातर खिलाड़ी नीदरलैंड्स के खिलाफ वनडे सीरीज में बिजी थे. इन दोनों खिलाडि़यों के आने से अब दिल्ली की बॉलिंग और दमदार हो गई है. एनरिक नॉर्किया अपनी पेस और घातक यॉर्कर गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं.
नॉर्किया आ गया है
दिल्ली पुहंचने के बाद एनरिक नॉर्किया का खास अंदाज दिखाई पड़ा. इस दौरान उन्होंने मूछों पर ताव देते हुए कहा, 'दिल्ली वालों नॉर्किया आ गया है'. उन्होंने कहा, 'मैं भारत आकर और दिल्ली की टीम से दोबारा जुड़ने पर रोमांचित हूं. मैं खेलने के लिए तैयार हूं'. पिछले कुछ समय से अगर देखा जाए तो उन्होंने अपने लुक में बदलाव किया है. अब वह बड़ी-बड़ी मूछें रखते हैं. नॉर्किया नीदरलैंड्स के खिलाफ वनडे सीरीज के चलते पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के लिए उपलब्ध नहीं थे. लेकिन अब टीम में शामिल होने के बाद वह बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा लेंगे.
एनगिडी भी जुड़े
इस बीच साउथ अफ्रीका के एक अन्य तेज गेंदबाज लूंगी एनगिडी भी दिल्ली की टीम से जुड़ गए हैं. वह भी नेशनल ड्यूटी के चलते दिल्ली के लिए पहले मैच में उपलब्ध नहीं थी. एनगिडी दिल्ली की टीम में उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें फ्रेंचाइजी ने आईपीएल मिनी ऑक्शन 2023 से पहले रिटेन किया था. आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली ने एनगिडी को 50 लाख रुपये में खरीदा था.
दिल्ली का गुजरात से मुकाबला आज
आईपीएल 2023 का सातवां मैच आज दिल्ली कैपटिल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरम्यान यह मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में होगा. दिल्ली को पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 50 रन से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं गुजरात ने 31 मार्च को आईपीएल 2023 के ओपनर मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराया था.
यह भी पढ़ें:
IPL 2023, Match 7: आज होगी दिल्ली और गुजरात के बीच जंग, आंकड़ों में जानिए कौन किस पर भारी