IPL 2023: आईपीएल से पहले कई टीमों के लगा बड़ा झटका, शुरुआती मैचों में नहीं दिखेंगे दक्षिण अफ्रीकी प्लेयर्स
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआत से पहले कई टीमों के लिए बैड न्यूज सामने आ रही है. दरअसल, इस सीजन के शुरुआती मैचों में अफ्रीकी प्लेयर्स एक्शन में नजर नहीं आएंगे.
South African players set to miss Opening Matches: इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज 31 मार्च से होने वाला है. इस लीग के लिए सभी टीमें जमकर तैयरियां कर रही हैं. वहीं क्रिकेट के इस सबसे बड़े लीग के पहले कई टीमों को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल के लिए चुने गए दक्षिण अफ्रीकी प्लेयर्स शुरुआती मैचों में नहीं दिखेंगे.
शुरुआती मुकाबले में एक्शन में नजर नहीं आएंगे अफ्रीकी खिलाड़ी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका के प्लेयर्स इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआती मुकाबले में एक्शन में नजर नहीं आएंगे. दरअसल, अफ्रीकी टीम को मार्च के अंत में नीदरलैंड के साथ वनडे सीरीज खेलनी है. टीम के लिए यह सीरीज बहुत महत्वपूर्ण है. दक्षिण अफ्रीकी टीम को सीधे भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने के लिए नीदरलैंड को हराना होगा. ऐसे में दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड इस सीरीज में टीम के टॉप प्लेयर्स को इस सीरीज में खिलाना चाहता है.
आपको बता दें कि नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह सीरीज की शुरूआत 31 मार्च से 2 अप्रैल के बीच होगा. वहीं अफ्रीकी खिलाड़ी के शुरुआती आईपीएल में न होने की अनुपस्थिति को लेकर दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को सूचित भी कर दिया है. गौरतलब है कि इससे सबसे ज्यादा नुकसान सनराइजर्स हैदराबाद को होता हुआ नजर आ रहा है. दरअसल, टीम के कप्तान एडन मार्करम हैं. वहीं उनके अलावा हेनिक क्लासन और मार्को जेनसन जैसे स्टार खिलाड़ी टीम में शामिल हैं. ऐसे में उनका न होना टीम के लिए बड़ा नुकसान हो सकता है.
किन-किन टीमों को होगा नुकसान
सनराइजर्स हैदराबाद (मार्करम, हेनरिक क्लासेन, मार्को जेनसन), दिल्ली कैपिटल्स (नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी), मुंबई इंडियंस (ट्रिस्टन स्टब्स, संभवतः डेवाल्ड ब्रेविस), मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटन्स (मिलर), लखनऊ सुपर जायंट्स (क्विंटन डी कॉक), पंजाब किंग्स (रबाडा) के पास दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी हैं.
यह भी पढ़ें:
IPL 2023: आरसीबी इवेंट में अपने फैन्स के साथ विराट ने ली सेल्फी, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल