IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का 10वां लीग मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच में लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में हैदराबाद की टीम की तरफ से काफी खराब बल्लेबाजी देखने को मिली जिसमें टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 121 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी जिसमें राहुल त्रिपाठी के बल्ले से 35 रनों की पारी देखने को मिली. लखनऊ की तरफ से क्रुणाल पांड्या ने अपने 4 ओवरों में सिर्फ 18 रन देते हुए 3 विकेट हासिल किए.


क्रुणाल पांड्या की स्पिन में फंसे हैदराबाद के बल्लेबाज


इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान एडिन मारक्रम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जिसके बाद सभी को उम्मीद थी कि मयंक अग्रवाल और अनमोलप्रीत सिंह की ओपनिंग जोड़ी टीम को अच्छी शुरुआत देगी. लेकिन मयंक इस मैच में सिर्फ 8 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए और हैदराबाद की टीम को 21 के स्कोर पर पहला झटका लगा.


इसके बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे राहुल त्रिपाठी ने अनमोलप्रीत के साथ मिलकर पहले 6 ओवरों में टीम का स्कोर 43 रनों तक पहुंचा दिया. 50 के स्कोर पर हैदराबाद की टीम को दूसरा झटका अनमोलप्रीत के रूप में लगा जो 26 गेंदों में 31 रनों की पारी खेलने के बाद क्रुणाल पांड्या की गेंद पर LBW आउट हो गए. वहीं इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे हैदराबाद टीम के कप्तान मारक्रम अपनी पारी की पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए.


हैरी ब्रूक भी नहीं कर सके कुछ खास


50 रनों के स्कोर पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने 3 अहम विकेट गंवा चुकी थी, इसके बाद सभी को हैरी ब्रूक से इस मैच में बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने एक बार फिर से निराश किया और 3 रन बनाकर लेग स्पिन रवि बिश्नोई की गेंद पर स्टंप आउट हो गए.


यहां से राहुल त्रिपाठी ने वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर पारी को संभालने का प्रयास किया जिसमें दोनों के बीच में 5वें विकेट के लिए 50 गेंदों में 39 रनों की धीमी साझेदारी देखने को मिली. राहुल त्रिपाठी 41 गेंदों में 35 रनों की पारी खेलने के बाद यश ठाकुर का शिकार बने. वहीं वाशिंगटन सुंदर भी 28 गेंदों में 16 रनों की धीमी पारी खेलकर अमित मिश्रा की गेंद पर अपना विकेट थमा बैठे. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 121 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी. लखनऊ की तरफ से इस मुकाबले में क्रुणाल पांड्या ने 3 जबकि अमित मिश्रा ने 2 विकेट अपने नाम किए.


 


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: शिखर धवन की वजह से चोटिल हो गए भानुका राजपक्षे, बैटिंग किए बिना ही मैदान से गए बाहर