(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2023: KKR के खिलाफ गरजा हैरी ब्रूक का बल्ला, सिर्फ 32 गेंदों में जड़ा अर्धशतक
Harry Brook: हैरी ब्रूक सीजन के शुरूआती मैचों में निराश किया, लेकिन आज कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में हैरी ब्रूक ने महज 32 गेंदों पर फिफ्टी पूरी कर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है.
SRH vs KKR, Harry Brook: ऑईपीएल ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने भारी-भरकम राशि खर्च कर हैरी ब्रूक (Harry Brook) को अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन सीजन के शुरूआती मैचों में इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने निराश किया. हैरी ब्रूक सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderbad) की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रहे थे, लेकिन आज इस खिलाड़ी ने शानदार पारी खेली. दरअसल, आज सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीमें आमने-सामने है. इस मैच में हैरी ब्रूक ने महज 32 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की.
हैरी ब्रूक की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
बहरहाल, खबर लिखे जाने तक हैरी ब्रूक 36 गेंदों पर 55 रन बनाकर क्रीज पर हैं. वह अब तक अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के जड़ चुके हैं. दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल ऑक्शन 2023 में तकरीबन 13 करोड़ रूपए खर्च कर हैरी ब्रूक को अपने साथ जोड़ा था, लेकिन इंग्लैंड का यह बल्लेबाज लगातार फ्लॉप हो रहा था. जिसके बाद भारतीय पिचों और स्पिनरों के खिलाफ हैरी ब्रूक की तकनीक पर काफी सवाल उठ रहे थे, लेकिन आज इस खिलाड़ी ने अपने आलोचकों को बल्ले से करारा जवाब दिया है.
एडन मार्करम ने खेली कप्तानी पारी
वहीं, इस मैच की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. खबर लिखे जाने तक सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 14.3 ओवर में 3 विकेट पर 144 रन बना चुकी है. इस वक्त सनराइजर्स हैदराबद के लिए हैरी ब्रूक (Harry Brook) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) क्रीज पर हैं. इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम (Aiden Markram) ने शानदार पारी खेली. एडन मार्करम ने 26 गेंदों पर 50 रनों का योगदान दिया.
ये भी पढ़ें-
RCB vs DC: ऐसी हो सकती है बैंगलोर और दिल्ली की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन