IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने पृथ्वी शॉ को किया ड्रॉप, तो क्रिकेटर की फिटनेस पर उठे सवाल
SRH vs DC: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में पृथ्वी शॉ को दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया. टीम से ड्रॉप होने पर उनकी फिटनेस पर सवाल उठाए गए हैं.
Prithvi Shaw Fitness: दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के लिए इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. वह आईपीएल 2023 में लगातार संघर्ष कर रहे हैं. पृथ्वी की खराब फॉर्म का नतीजा यह है कि वह अब तक 6 मैच में सिर्फ 47 रन बना पाए हैं. उनकी फ्लॉप फॉर्म को देखते हुए 24 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की टीम से ड्रॉप कर दिया गया. हैदराबाद के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं पाने के बाद पृथ्वी शॉ की फिटनेस पर सवाल उठाए गए हैं. न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल ने उनकी फिटनेस पर सवाल उठाते हुए कहा, 'इस युवा खिलाड़ी ने अपने खेल में बदलाव नहीं करने की कीमत चुकाई है'.
साइमन डूल ने उठाए सवाल
क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने साइमन डूल ने पृथ्वी शॉ की फिटनेस पर सवाल उठाए हैं. क्रिकबज से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'आप इस तरह से आगे नहीं बढ़ सकते. अगर चीजें काम नहीं कर रही हैं तो आपको इन्हें बदलना होगा. आपके यह समझना होगा कि वे अपने खेल में कहां है. यह अच्छा नहीं है'. उन्होंने आगे कहा, 'डेविड वॉर्नर के साथ बैंगलोर के खिलाफ मैच में रन आउट की वाली घटना हुई थी. जब दिल्ली की टीम फील्डिंग कर रही थी तो पृथ्वी शॉ पूरे समय बेंच पर बैठे रहे और कुछ नहीं किया. बाद में जब वह बाहर आए तो दौड़ने में आलस कर रहे थे. क्रिकेट में ये छोटी-छोटी चीजें आपको परेशान करती हैं. उनका सीजन खराब रहा है. मुझे नहीं लगता कि वह बहुत ज्यादा फिट हैं'.
दिल्ली कैपिटल्स का शर्मनाक प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का शर्मनाक प्रदर्शन रहा है. डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम को शुरुआत के 5 मैचों में लगातार हार झेलनी पड़ी. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के साथ दूसरी बार ऐसा हुआ जब टीम ने शुरुआत के लगातार मैच हारे. टीम के इस प्रदर्शन के चलते उसके प्लेऑप में पहुंचने की संभावना कम है. हालांकि टीम ने लगातार दो मैच जीतकर वापसी के संकेत दिए हैं. लेकिन सच बात यह है कि टीम मैनेजमेंट इस साल बेहतर रणनीति बनाने में नाकाम रहा. खुद कप्तान डेविड वॉर्नर मैदान पर अपनी योजनाओं को सही ढंग से लागू नहीं कर पाए हैं. कब और कहां किस गेंदबाज से बॉलिंग करानी है डेविड वॉर्नर इस योजना में विफल रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023: एक ओवर में 31 रन देने वाले यश दयाल से क्या उठ गया हार्दिक पांड्या का भरोसा?