Aiden Markram Catch Video: आईपीएल के 16वें सीजन का 47वां लीग मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया. केकेआर ने इस मैच को पांच रनों से अपने नाम किया. हालांकि, एक समय ऐसा लग रहा था कि आसानी से हैदराबाद यह मैच जीत लेगी.
इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम का गेंदबाजी के साथ फील्डिंग में भी कमाल देखने को मिला. मार्करम ने अपनी ही गेंदबाजी में कोलकाता टीम के कप्तान नितीश राणा का बेहतरीन कैच पकड़ते हुए उन्हें पवेलियन भेजने का काम किया.
इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली कोलकाता टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. केकेआर ने 35 के स्कोर पर ही अपने 3 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद नितीश राणा ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर पारी को संभालने का जिम्मा उठाया. दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी पूरी करते हुए केकेआर की पारी को संभालने की कोशिश की.
इस खतरनाक साझेदारी को तोड़ने का जिम्मा एडेन मार्करम ने उठाया और उन्होंने पारी के 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर नितीश राणा को पवेलियन भेजा. राणा ने मार्करम की इस गेंद पर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद हवा में काफी ऊपर चली गई. मार्करम ने इस कैच को लपकने के लिए पीछे की तरफ दौड़ लगा दी और हवा में ही डाइव लगाकर उन्होंने कैच को लपका.
अभी तक इस सीजन 27.50 के औसत से नितीश राणा ने बनाए रन
श्रेयस अय्यर के अनफिट होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस पूरे सीजन के लिए नितीश राणा को अपनी टीम का कप्तान बनाने का एलान किया था. इसके बाद सभी को उम्मीद थी कि राणा बल्ले के साथ इस जिम्मेदारी को भी बखूबी निभाते हुए नजर आयेंगे. हालांकि अभी तक केकेआर का प्रदर्शन बेहद ही खराब देखने को मिला है. राणा ने भी इस सीजन बल्ले से 10 मैचों में 27.50 के औसत से सिर्फ 275 रन ही बनाए हैं, जिसमें सिर्फ 1 अर्धशतकीय पारी शामिल है.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023: इन चार टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय! जानिए कौन है खिताब जीतने का प्रबल दावेदार