KKR vs SRH Top-5 Players: आईपीएल 2023 का 47वां लीग मैच आज (4 मई, गुरुवार) सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा. इस मैच के ज़रिए KKR अपना 10वां और SRH 9वां मैच खेलेगी. इस मैच में केकेआर के रहमनुल्लाह गुरबाज से लेकर हैदराबाद के हैरी ब्रुक तक, इन टॉप-5 खिलाड़ियों पर सभी की नज़रें रहेंगी. 


1 रहमनुल्लाह गुरबाज

गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में रहमनुल्लाह गुरबाज ने 81 रनों की पारी खेली थी. इस सीज़न उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकल चुके हैं. गुरबाज ने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 30.50 की औसत और 145.24 के स्ट्राइक रेट से 183 रन बनाए हैं.


2 हैरी ब्रुक


सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज़ हैरी ब्रुक के बल्ले से IPL 2023 में एक शतक ज़रूर निकला है, लेकिन बाकी पारियों में फ्लॉप ही दिखाई दिए हैं. अब तक खेली गई 8 पारियों में ब्रुक ने 23.29 की औसत और 125.38 के स्ट्राइक रेट से 163 रन बनाए हैं. 


3 वेंकटेश अय्यर


केकेआर की ओर से खेलने वाले वेंकटेश अय्यर अब तक इस सीज़न अच्छी लय में दिखाई दिए हैं. उनके बल्ले 1 शतक और 1 अर्धशतक निकल चुका है. अब तक खेली गई 9 पारियों में अय्यर ने 32.89 की औसत और 148.74 के स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए हैं. 


4 राहुल त्रिपाठी


हैदराबाद की ओर से खेलने वाले राहुल त्रिपाठी एक आक्रामक बल्लेबाज़ हैं, लेकिन इस सीज़न वो अपने किरादार को ज़्यादा अच्छी तरह से निभा नहीं पाए हैं. अब तक खेली गई 8 पारियों में उन्होंने 24.29 की औसत और 114.86 के स्ट्राइक रेट से 170 रन बनाए हैं. इसमें एक अर्धशतक शामिल है. केकेआर के खिलाफ मैच में उनसे एक अच्छी पारी की उम्मीद की जाएगी. 


5 रिंकू सिंह 


केकेआर की ओर से खेलने वाले रिंकू सिंह अब तक इस सीज़न शानदार लय में दिखाई दिए हैं. अब तक खेली गई 9 पारियों में उन्होंने 54 की औसत और 151.96 के स्ट्राइक रेट से 270 रन बनाए हैं. इसमें उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकल चुके हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


Lucknow Pitch IPL 2023: जल्दबाजी में हुआ रिनोवेशन पड़ गया उल्टा, अब फिर से तैयार की जा सकती है लखनऊ की पिच