Nitish Rana 200th IPL Fours: इंडियन प्रीमियर लीग का 19वां मुकाबला सनराइजर्स हैदाराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने कोलकाता को 229 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया है. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने बेहद खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल राणा ने इस मैच में अपने आईपीएल के 200 चौके पूरे कर लिए हैं. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार तेज गेंदबाज उमरान मलिक के एक ओवर में चार चौके और दो छक्के जड़ते हुए यह खास मुकाम हासिल किया.
नितीश राणा ने 200 चौके किए पूरे
नितीश राणा सनराइजर्स हैदराबदा के लिए छठा ओवर करने आए उमरान मलिक को आड़े हाथों लिया. उन्होंने उमरान के इस ओवर की शुरुआत चौके से की, इसके बाद उन्होंने दूसरे गेंद पर छक्के, फिर तीन लगातार चौके और आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर कुल 28 रन ठोक डाले. राणा ने इसी ओवर में अपने आईपीएल करियर का 200 चौके भी पूरे कर लिए. राणा जिस अंदाज में इस मुकाबले में बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखते हुए फैंस को पूरी उम्मीद है कि वह बड़ी पारी खेलेंगे.
आपको बता दें केकेआर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले को जीतने के लिए 229 रनों का बड़ा लक्ष्य हासिल करना है. ऐसे में टीम को अगर इस टारगेट को अचीव करना है तो नितीश राणा को बड़ी पारी खेलनी होगी.
हैरी ब्रुक ने जड़ी शानदार सेंचुरी
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार सलामी बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने कोलकाता की गेंदबाजी की खूब खबर ली. उन्होंने इस मुकाबले में 55 गेंदों में 12 चौके और 3 गगनचुंबी छक्कों के दम पर शानदार 100 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. ब्रुक की शानदार पारी के दमपर सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 228 रन ठोक डाले. पूरे मैच मे ब्रुक के सामने केकेआर का कोई भी गेंदबाजी असरदार नहीं दिखा.
यह भी पढ़ें: