Sunrisers Hyderabad vs Kolkata Knight Riders: आईपीएल के 19वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता को 229 रनों का लक्ष्य दिया. हैदाराबाद की ओर से सलामी बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने बल्ले से धमाकेदार पारी खेलते हुए 55 गेंदों पर 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से 100 रनो की शानदार शतकी पारी खेली. ब्रुक के अलावा टीम के कप्तान ऐडन मार्करम ने भी शानदार 50 रनों की पारी खेली.


हैरी ब्रुक ने जड़ी शानदार सेंचुरी
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार सलामी बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने कोलकाता की गेंदबाजी की खूब खबर ली. उन्होंने इस मुकाबले में 55 गेंदों में 12 चौके और 3 गगनचुंबी छक्कों के दम पर शानदार 100 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. ब्रुक की शानदार पारी के दमपर सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 228 रन ठोक डाले. पूरे मैच मे ब्रुक के सामने केकेआर का कोई भी गेंदबाजी असरदार नहीं दिखा.


मार्करम ने भी बल्ले से किया धमाका
कोलकाता के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ऐडन मार्करम ने अपने बल्ले से धमाकेदार पारी खेली. दो विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए मार्करम ने 26 गेंदों पर 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 50 रनों की पारी खेली.


कोलकाता और हैदराबाद की प्लेइंग 11


कोलकाता नाइट राइडर्स – रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), एन जगादीशन, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, सुयश शर्मा, लॉकी फर्ग्युसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.


सनराइजर्स हैदराबाद – मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मारक्रम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, मार्को यान्सिन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन.


खबर में अपडेट जारी है...


यह भी पढ़ें:


RCB vs DC: पहले से और मज़बूत हुई बैंगलोर, दिल्ली के खिलाफ वनिंदु हसरंगा का खेलना तय, ऐसी होगी प्लेइंग-11