SRH vs LSG: भुवनेश्वर के आगे खामोश हो जाते हैं डिकॉक, क्रुणाल का राहुल त्रिपाठी के विरुद्ध बेहतर रिकॉर्ड; पढें दिलचस्प फैक्ट
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आज सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जंग होगी. यह मुकाबला राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाएगा.
Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Giants: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 58वें मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा. प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए लखनऊ को यह मैच जीतना जरूरी है. हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी प्लेऑफ की रेस में शामिल है. लेकिन उसे शेष चार मैचों में भारी अंतर से जीत दर्ज करनी होगी जो शायद उसके लिए मुश्किल है. एडेन मार्करम की कप्तानी वाली टीम पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर है. जबकि लखनऊ पांचवें नंबर पर काबिज है. हैदराबाद-लखनऊ मैच के दौरान दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ियों के बीच रोचक जंग देखने को मिलेगी. आइए आपको इन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं.
भुवनेश्वर कुमार Vs क्विंटन डिकॉक: लखनऊ सुपर जायंट्स के क्विटंन डिकॉक खतरनाक सलामी बल्लेबाज हैं. लेकिन जब भुवनेश्वर कुमार से उनका सामना होता है तब उनका बल्ला खामोश हो जाता है. भुवनेश्वर के आगे डिकॉक का स्ट्राइक रेट 97 का है. वह भुवनेश्वर कुमार की 61 गेंद पर 59 रन बना पाए हैं. उन्होंने डिकॉक को एक बार आउट भी किया है.
क्रुणाल पंड्या Vs राहुल त्रिपाठी: आईपीएल मैच के दौरान लखनऊ के क्रुणाल पंड्या और हैदराबाद के राहुल त्रिपाठी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है. राहुल त्रिपाठी लखनऊ सुपर जायंट्स के क्रुणाल पंड्या के विरुद्ध प्रति बॉल रन बना पाए हैं. इस दौरान क्रुणाल ने उन्हें तीन बार आउट किया है.
पावरप्ले में सबसे कम स्कोर: आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम लगातार संघर्ष कर रही है. यह वजह है कि टीम पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर है. टीम के 9 बल्लेबाजों में से किसी ने इस सीजन 300 रन का आंकड़ा पार नहीं किया है. इस दौरान सनराइजर्स की पॉवरप्ले में रन बनाने की रफ्तार सबसे कम रही है. सनराइजर्स हैदराबाद ने पावरप्ले में 7.7 रन प्रति ओवर के हिसाब बनाए हैं जो कि इस सीजन में बाकी टीमों के काफी कम है.
यह भी पढ़ें...
MI vs GT: महज 20 लाख रुपये और सूर्या का इंजरी रिप्लेसमेंट, आकाश मधवाल साबित हुए जीत के हीरो