Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Giants: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 58वां मैच आज (13 मई) सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा. प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए यह मुकाबला लखनऊ को जीतना जरूरी है. हालांकि यह मैच हैदराबाद के लिए भी अहम है. अगर हैदराबाद को अंतिम चार में प्रवेश करना है तो उसे अपने शेष मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे जो शायद उसके लिए संभव नहीं है. सनराइजर्स की टीम 8 अंक के साथ नौवें नंबर पर है. जबकि 11 अंक के साथ लखनऊ की टीम पांचवें स्थान पर है. आइए हैदराबाद और लखनऊ के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड, संभावित प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग और मैच प्रिडिक्शन के बारे में बताते हैं. 


हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में कौन भारी है?


सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हेड-टू-हेड आंकड़े देखें जाएं तो लखनऊ की टीम भारी है. इन दोनों टीमों के दरमियान 2 मैच खेले गए हैं जिन्हें लखनऊ की टीम जीतने में सफल रही. इन आंकड़ों से पता चलता है कि लखनऊ सुपर जायंट्स के आगे सनराइजर्स हैदराबाद की राह आसान नहीं होगी. 


दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11


सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11: अनमोलप्रीत सिंह, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), ग्लेन फिलिप, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, विवरांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, मार्को यानसेन, मयंक मारकंडे.


लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11: क्विंटन डिकॉक, काइल मेयर्स, क्रुणाल पंड्या (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मोहसिन खान, कृष्णप्पा गौतम.


कैसा होगा पिच का मिजाज?


13 मई को हैदराबाद का तामपमान 40 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इस महीने की शुरुआत में यहां पर बारिश होती रही है. ओस न के बराबर होगी. हैदराबाद की पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल है. विकेट लेने के मामले में यहां पर स्पिनर्स उतने कारगर नहीं लेकिन किफायती रहे हैं. टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना चाहेगी. 


कब और कहां देखें लाइव मैच?


सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर देखा जा सकता है. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 3.30 बजे शुरू होगा. जिन यूजर्स के पास जियो सिनेमा एप है. वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए अपने मोबाइल फोन पर मैच का आनंद ले सकते हैं. 


कौन मारेगा बाजी?


आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. 16वें सीजन में एडेन मार्करम की टीम ने अब तक 10 मैच खेले हैं जिनमें 4 जीते और 6 हारे हैं. 8 अंक के साथ हैदराबाद की टीम नौवें स्थान पर है. दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन बेहतर रहा है. वह पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है. ओवर ऑल रिकॉर्ड देखा जाए तो लखनऊ की टीम हैदराबाद पर भारी है. 13 मई को होने वाले मैच को लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम मैच जीत सकती है. 


यह भी पढ़ें...


MI vs GT: कोहली-इरफान से जोफ्रा-हरभजन तक, सूर्या की बैटिंग के मुरीद हुए ये क्रिकेटर, जानें किसने क्या कहा