SRH vs LSG: क्रिकेट फैंस ने लखनऊ के डगआउट के सामने लगाए कोहली-कोहली के नारे, नट्स-बोल्ट भी फेंके; देखें Video
IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स मैच के दौरान लखनऊ को क्रिकेट फैंस के विरोध का सामना करना पड़ा. मैच के दौरान क्रिकेट फैंस ने लखनऊ के डगआउट के सामने कोहली-कोहली के नारे लगाए.
![SRH vs LSG: क्रिकेट फैंस ने लखनऊ के डगआउट के सामने लगाए कोहली-कोहली के नारे, नट्स-बोल्ट भी फेंके; देखें Video ipl 2023 srh vs lsg hyderabad Crowd chants kohli kohli in fornt of lucknow super ginats dugout watch video SRH vs LSG: क्रिकेट फैंस ने लखनऊ के डगआउट के सामने लगाए कोहली-कोहली के नारे, नट्स-बोल्ट भी फेंके; देखें Video](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/14/30fa1988e4df3a2df5ac6891eef962f01684044198320366_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hyderabad Crowd Chants Kohli-Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 58वां मैच 13 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में लखनऊ ने मेजबानों को 7 विकेट से हराया. सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 182 रन बनाए. लखनऊ ने जीत के लिए 183 रन का लक्ष्य चार गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के मैनेजमेंट को विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान मैदान पर मौजूद क्रिकेट फैंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के डगआउट के सामने जाकर कोहली-कहली के नारे लगाए. इतना ही नहीं इन फैंस ने लखनऊ के डगआउट पर नट्स-बोल्ट भी फेंके. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
फैंस ने लगाए कोहली-कोहली के नारे
सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच के दौरान यह घटना उस वक्त हुई जब हेनरी क्लासेन ने नो बॉल को लेकर आपत्ति जताई थी. इस दौरान वहां पर भीड़ ने लखनऊ के डगआउट के आगे जाकर कोहली-कोहली के नारे लगाए. इतना ही नहीं क्रिकेट फैंस ने नट्स-बोल्ट भी फेंके. जिसके बाद माहौल गर्म हो गया. मामला ज्यादा तूल न पकड़े इसके लिए ऑन फील़्ड अंपायर ने डगआउट के पास जाकर भीड़ से शांत रहने की अपील की. हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि दर्शकों के पास नट्स-बोल्ट कैसे पहुंचे.
क्या है मामला?
एक मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला गया. जिसे आरसीबी ने 18 रन से जीता. यह कम स्कोर वाला मैच हाई टेंशन वाला रहा. मैच के दौरान पहले विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच तीखी नोंकझोंक हुई. वहीं मैच के बाद लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर और विराट कोहली आपस में भिड़ गए. इन दोनों के बीच इतनी ज्यादा बहस हुई कि स्टाफ को शांत कराने के लिए आना पड़ा. वहीं बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और अमित मिश्रा भी विराट और गंभीर को शांत करते दिखाई पड़े. इस घटना के बाद ज्यादातर क्रिकेट फैंस विराट कोहली के समर्थन में उतर आए.
यह भी पढें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)