SRH vs MI: जीत की हैट्रिक से खुश हैं कप्तान रोहित शर्मा, अर्जुन तेंदुलकर समेत टीम की बैटिंग को सराहा
IPL 2023: आईपीएल 2023 में रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस जीत की हैट्रिक लगाने में सफल रही. 18 अप्रैल को खेले गए मैच में उसने सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रन से हराया.
IPL 2023, Rohit Sharma On Mumbai Indians Win: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 25वां मैच 18 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. इस मुकाबले में रोहित शर्मा की टीम ने 14 रन से जीत दर्ज की. मुंबई इंडियंस ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 192 रन बनाए. जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी सनराइजर्स की टीम 19.5 ओवर में ऑल आउट होकर 178 रन ही बना सकी. आईपीएल 2023 में यह मुंबई इंडियंस की लगातार तीसरी जीत है. जीत की हैट्रिक लगाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा खुश दिखे. इस दौरान उन्होंने टीम की बल्लेबाजी समेत अर्जुन तेंदुलकर की जमकर तारीफ की.
बल्लेबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं
मैच के बाद बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, 'मुझे हैदराबाद में खेलते हुए अच्छी यादें मिली हैं. मैंने यहां तीन सीजन खेले और एक ट्रॉफी जीती. हमारे लिए गेंदबाजों को व्यवस्थित करना महत्वपूर्ण है. हमारे पास कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने पहले आईपीएल नहीं खेला है उनका समर्थन करना जरूरी है. मैं अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं. मैं जो करता हूं उसे पसंद कर रहा हूं. हममें से एक को लास्ट तक बल्लेबाजी करने की जरूरत है. लेकिन जब तक हम बड़े स्कोर बना रहे हैं हम खुश हैं. हमारे पास मजबूत बल्लेबाजी क्रम है और हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हमारे बैटर निडर होकर बल्लेबाजी करें'.
अर्जुन जानते हैं क्या करना है?
इस दौरान रोहित शर्मा ने अर्जुन तेंदुलकर की भी जमकर तारीफ की. हिटमैन ने कहा, 'अर्जुन के साथ खेलना काफी रोमांचक है. अर्जुन पिछले तीन साल से मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा हैं. मैंने उसे बढ़ते देखा है. अर्जुन समझते हैं कि वह क्या करना चाहते हैं. उन्हें भूरा यकीन है कि वह यह कर सकते हैं. अर्जुन नई गेंद से स्विंग कराने की कोशिश कर रहे हैं. इसके अलावा वह स्लॉग ओवर्स में यॉर्कर गेंदें डाल रहे हैं'.
टॉप-6 में एंट्री
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद मुंबई की टीम में टॉप-6 में एंट्री कर ली है. अब मुंबई की टीम पॉइंट्स टेबल में 6 अंक के साथ छठे नंबर पर पहुंच गई है. आईपीएल 2023 में मुंबई ने पांच मैच खेले हैं जिनमें तीन जीते और 2 हारे हैं. रोहित शर्मा की टीम ने 16वें सीजन में लगातार 2 हार के बाद शुरुआत की. लेकिन अगले तीन मुकाबले जीतकर टीम शानदार वापसी करने में सफल रही.
यह भी पढ़ें...