IPL 2023 SRH vs MI Tim David: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 के 25वें मुकाबले में 14 रनों से जीत दर्ज की. मुंबई ने सनराइजर्स हैदराबाद को उसी के होम ग्राउंड पर हराया. मुंबई की जीत में टिम डेविड की अहम भूमिका रही. उन्होंने इस मुकाबले में शानदार फील्डिंग करते हुए कई मुश्किल कैच पकड़े. डेविड ने मुकाबले के दौरान कैच लेने का खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वे एक आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.


टिम डेविड ने इस मुकाबले में पहला कैच अभिषेक शर्मा का पकड़ा. अभिषेक महज 1 रन बनाकर दूसरी गेंद पर डेविड को कैच थमा बैठे. इसके बाद उन्होंने हेनरिक क्लासेन को शिकार बनाया. क्लासेन 16 गेंदों में 36 रनों की शानदार पारी के बाद आउट हुए. डेविड ने तीसरा कैच ओपनर मयंक अग्रवाल का लपका. अग्रवाल 4 चौकों और एक छक्के की मदद से 48 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद उन्होंने मार्को जानेसन का कैच लिया. जानेसन 6 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए.


आईपीएल के एक मैच में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड मोहम्मद नबी के नाम दर्ज है. उन्होंने मुंबई के खिलाफ 5 कैच लिए थे. इसके बाद टिम डेविड का नंबर आता है. हालांकि उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, डेविड वॉर्नर, जैक कालिस, राहुल तेवतिया, डेविड मिलर और रवींद्र जडेजा भी चार-चार कैच ले चुके हैं. इस लिस्ट में रिंकू सिंह और रियान पराग का नाम भी शामिल है.


गौरतलब है कि टिम डेविड ने आईपीएल 2023 में अभी तक 5 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 88 रन बनाए हैं. डेविड ने कुल पांच कैच लिए हैं. अगर मुंबई इंडियंस की बात करें तो उसका परफॉर्मेंस काफी बेहतर हुआ है. टीम की इस सीजन में शुरुआत खराब रही थी. लेकिन अब तक उसने कुल तीन मैच जीते हैं. अहम बात यह है कि ये तीनों मुकाबले लगातार जीते हैं.


यह भी पढ़ें : IPL 2023:क्या बुमराह-आर्चर के बिना ही मुंबई इस बार जीतेगी खिताब? 2020 के बाद पहली बार हुआ ऐसा