SRH vs MI Head to Head: आज हैदराबाद और मुंबई में से किसकी होगी जीत? मैच से पहले यहां मिलेगा जनाब
Indian Premier League: आईपीएल के 16वें सीजन के 25वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद टीम का सामना अपने होम ग्राउंड पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाला है.
Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का 25वां लीग मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस के बीच में भिड़ंत देखने को मिलेगी. दोनों ही टीमों की इस सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और शुरुआती 2 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद उन्होंने अगले 2 मैचों में शानदार तरीके से जीत हासिल करने के साथ प्वाइंट्स टेबल में भी अपना खाता खोलने में कामयाबी हासिल की.
सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच में एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए को लगभग बराबरी का अभी तक देखने को मिला है. दोनों ही टीमों के बीच में अब तक 19 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से हैदराबाद की टीम को 9 जबकि मुंबई इंडियंस की टीम 10 मुकाबलों को अपने नाम किया है.
इस सीजन अभी तक कुछ ऐसा रहा अब तक प्रदर्शन
इस सीजन में अभी तक दोनों ही टीमों के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उसमें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को अपने शुरुआती 2 मुकाबलों में एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद टीम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच को 8 विकेट से अपने नाम करने के साथ शानदार वापसी की. इसके बाद पिछले मुकाबले में टीम के लिए हैरी ब्रूक के बल्ले से शानदार शतकीय पारी देखने को मिली जिसके चलते अब बल्लेबाजी में काफी ज्यादा मजबूती देखने को मिली रही है.
मुंबई इंडियंस टीम के लिए इस सीजन में अभी तक 4 मुकाबलों में जो एक समस्या दिखी उसमें टीम के गेंदबाजों का उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन ना कर पाना. जोफ्रा आर्चर की अनफिट होने से टीम की गेंदबाजी थोड़ा कमजोर जरूर दिखाई दे रही है. बल्लेबाजी में टीम की तरफ से पिछले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसमें ईशान किशन के सूर्यकुमार यादव ने भी अहम पारियां खेली थी.
हैदराबाद के मैदान लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम का रहता पलड़ा भारी
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर अब तक लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम का पलड़ा भारी दिखाई दिया है. इस मैदान पर खेले गए 66 मैचों में से 38 मुकाबलों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है, जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 28 मैचों को अपना नाम करने में कामयाब हो सकी है. इस पिच पर तेज गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिल सकता है.
हैदराबाद के लिए रोहित शर्मा बन सकते बड़ा खतरा
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का अपने होम ग्राउंड पर इस मुकाबले को पलड़ा जरूर थोड़ा भारी कहा जा सकता है, लेकिन उनके लिए मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक बड़ा खतरा बन सकते हैं. रोहित का हैदराबाद का हैदराबाद ग्राउंड पर औसत 38.83 का है जिसमें उनके नाम 466 रन दर्ज होने के साथ 4 अर्धशतकीय पारियां भी दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें...