PL 2023 SRH vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 25वां मैच आज (18 अप्रैल) सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. दोनों टीमें के बीच मैच में रोचक मुकाबला होने की उम्मीद है. क्योंकि सनराइर्स और मुंबई की टीमें पिछले 2-2 मैच जीत चुकी हैं. इस मुकाबले में रोहित शर्मा को लेकर सबसे बड़ा सवाल है कि वह खेलेंगे यह नहीं. पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रोहित शर्मा फिट नहीं थे और वह इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर खेले थे. जबिक मैच में सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी की थी.
फिट हैं रोहित शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच में कप्तान रोहित शर्मा फिट हैं. वह इस मुकाबले में खेलेंगे. पेट में दिक्कत होने के चलते वह 16 अप्रैल को कोलकाता के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे. इस मैच में रोहित इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेले थे. उन्हें टीम में बल्लेबाजी करने के लिए राइली मेरेडिथ की जगह शामिल किया गया था. उस मुकाबले में रोहित 13 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हुए थे. उन्होंने अपनी पारी में एक चौके सहित 2 छक्के लगाए. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में उनका खेलना सौ फीसदी तय है. मौजूद समय में हिटमैन बढ़िया फॉर्म में हैं.
टॉप-4 के करीब पहुंचना चाहेगी मुंबई
मुंबई के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा अच्छी फॉर्म में हैं. वह इस सीजन में अब तक एक अर्धशतक लगा चुके हैं. सनराइडर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में अगर मुंबई की टीम बेहतर अंतर से जीत दर्ज करती है तो वह पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 टीमों के पास पहुंच जाएगी. मौजूदा समय में मुंबई की टीम 4 अंक के साथ आठवें स्थान पर है. हैदराबाद के भी 4 अंक हैं. लेकिन नेट रन रेट के आधार पर मुंबई उससे थोड़ा आगे है. आईपीएल 2023 में मुंबई ने अब तक चार मैच खेले हैं जिनमें 2 जीते और 2 हारे हैं. यही हाल एडेन मार्करम की कप्तानी वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद का भी है.
यह भी पढ़ें...
Matheesha Pathirana: धोनी का वो मिस्ट्री बॉलर जिसने आरसीबी से जीती हुई बाजी छीन ली