SRH vs RCB: हेनरिक क्लासेन ने विस्फोटक शतक जड़कर रचा इतिहास, वॉर्नर-ब्रूक की लिस्ट में बनाई जगह
Heinrich Klaasen Century: हेनरिक क्लासेन ने विस्फोटक बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शतक लगाया. उन्होंने शतक लगाकर एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है.
![SRH vs RCB: हेनरिक क्लासेन ने विस्फोटक शतक जड़कर रचा इतिहास, वॉर्नर-ब्रूक की लिस्ट में बनाई जगह IPL 2023 SRH vs RCB Heinrich Klaasen 4th players scored century for sunrisers hyderabad SRH vs RCB: हेनरिक क्लासेन ने विस्फोटक शतक जड़कर रचा इतिहास, वॉर्नर-ब्रूक की लिस्ट में बनाई जगह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/18/9aa2d6f3ec6246f77361248908da82351684427549379344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Heinrich Klaasen Century SRH vs RCB IPL 2023: हेनरिक क्लासेन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शतक जड़कर इतिहास रच दिया. वे आईपीएल इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शतक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं. इससे पहले डेविड वॉर्नर और हैरी ब्रूक यह कारनामा कर चुके हैं. बैंगलोर के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 186 रनों का लक्ष्य दिया. इस दौरान क्लासेन ने 104 रन बनाए.
एडिन मार्करम की कप्तानी वाली हैदराबाद की टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी. इस दौरान टीम ने 5 विकेट के नुकसान के साथ 186 रन बनाए. हैदराबाद की पारी के दौरान क्लासेन ने विस्फोटक बैटिंग की. उन्होंने 51 गेंदों का सामना करते हुए 104 रन बनाए. क्लासेन की इस पारी में 8 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. उनकी इस पारी की सचिन तेंदुलकर समेत विश्व के कई दिग्गज खिलाड़ी तारीफ कर चुके हैं.
क्लासेन ने शतक जड़कर हैदराबाद टीम के इतिहास में जगह बना ली. वे आईपीएल में हैदराबाद के लिए शतक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं. इससे पहले डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो और हैरी ब्रूक भी शतक लगा चुके हैं. क्लासेन ने आरसीबी के खिलाफ खेले मुकाबले में 49 गेंदों में ही शतक पूरा कर लिया था. क्लासेन की शतकीय पारी के बाद क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर उनकी तारीफ की. सचिन ने क्लासेन की फोटो शेयर करने के साथ-साथ स्पेशल मैसेज भी लिखा. सचिन के साथ-साथ दुनिया के तमाम क्रिकेटर्स ने क्लासेन की तारीफ की.
IPL is a mix of creative and traditional batting. Today has been a Klaas-ic display of traditional batting. Klaasen’s footwork has been simple and uncomplicated, one of the best I’ve seen in the recent past.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) May 18, 2023
Treat to watch!#SRHvRCB #IPL2023 pic.twitter.com/mUVRTRxsYh
The ROAR says it all 😍
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 18, 2023
A 🔥 💯 that made us all go 🤩🥳🕺🏽💃 pic.twitter.com/lrBHCUPzlC
यह भी पढ़ें : IPL 2023: KKR के खिलाफ मोहन बागान की जर्सी में क्यों नजर आएगी लखनऊ की टीम? जानिए वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)