KKR vs SRH IPL 2023 Match 19: आईपीएल के 16वें सीजन के 19वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में मैच को 20 रनों से अपने नाम करने के साथ इस सीजन में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की. इस मैच में कोलकाता की टीम को 229 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन वह 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 205 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सके. हैदराबाद की तरफ से इस मैच में मयंक मार्कंडे ने एक बार फिर गेंदबाजी में अहम भूमिका निभाई. कोलकाता की टीम को इस मैच के आखिरी ओवर में जीत के लिए 32 रनों की दरकार थी लेकिन वह सिर्फ 8 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी.
कोलकाता की शुरुआत हुई बेहद खराब, कप्तान नितीश राणा ने संभाली पारी
इस मैच में 229 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की शुरुआत बेहद ही खराब देखने को मिली. टीम को शून्य के स्कोर पर पहला झटका रहमनुल्लाह गुरबाज के रूप में लगा. इसके बाद 20 के स्कोर पर टीम को वेंकटेश अय्यर और सुनील नारायण के रूप में 2 बड़े झटके लगे.
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे कोलकाता टीम के कप्तान नितीश राणा ने नारायण जगादीशन के साथ मिलकर पारी को संभालते हुए पहले 6 ओवरों में स्कोर को 62 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की. नितीश और जगादीशन के बीच में चौथे विकेट के लिए 29 गेंदों में 62 रनों की साझेदारी देखने को मिली. जगादीशन इस मैच में 21 गेंदों में 36 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे, जिसमें केकेआर की टीम को 82 के स्कोर पर चौथा झटका लगा.
नितीश राणा को मिला रिंकू सिंह का साथ और दोनों ने मैच को बना दिया रोमांचक
कोलकाता की टीम को 96 के स्कोर पर 5वां झटका आंद्रे रसेल के रूप में लगा जो सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद नितीश राणा को रिंकू सिंह का साथ मिला जिसके बाद दोनों ने मिलकर तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला जारी रखा. दोनों के बीच में 6वें विकेट के लिए 29 गेंदों में 62 रनों की साझेदारी देखने को मिली. कोलकाता की टीम को 165 के स्कोर पर 6वां झटका कप्तान नितीश राणा के रूप में लगा जो 41 गेंदों में 75 रनों की बेहतरीन पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे.
रिंकू पर फिर से टिकी सभी की नजरें लेकिन नहीं दिला सके इस बार जीत
नितीश राणा के पवेलियन लौटने के साथ कोलकाता टीम की उम्मीदें पूरी तरह से एक बार फिर से रिंकू सिंह पर आकर टिक गईं. केकेआर की टीम ने 18 ओवरों तक इस मैच में 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन बना लिए थे. इसके बाद 19वें ओवर में टीम ने 16 रन बनाने के साथ आखिरी ओवर में जीत के लिए 32 रनों की दरकार तक इस मैच को लेकर आ गए थे, लेकिन कोलकाता की टीम इस बार आखिरी ओवर में सिर्फ 8 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी.
रिंकू सिंह के बल्ले से इस मैच में 31 गेंदों में 58 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. हैदराबाद की तरफ से गेंदबाजी में मयंक मार्कंडे और मार्को यान्सिन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए जबकि भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और उमरान मलिक ने 1-1 विकेट हासिल किया.
हैरी ब्रूक की शतकीय पारी के दम पर हैदराबाद ने खड़ा किया बड़ा स्कोर
इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद टीम की बल्लेबाजी को लेकर बात की जाए तो उसमें पूरी तरह से हैरी ब्रूक के बल्ले का कमाल देखने को मिला, जिन्होंने इस मैच में सिर्फ 55 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 100 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इसके अलावा हैदराबाद की तरफ से कप्तान एडेन मारक्रम ने 50 और अभिषेक शर्मा ने 32 रनों की अहम पारी खेली, जिसके दम पर टीम 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 228 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही.
यह भी पढ़ें...