DC vs SRH IPL 2023 Match 40: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 9 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही हैदराबाद ने इस सीज़न में मिली पिछली हार का बदला ले लिया. दिल्ली की टीम को 198 रनों का लक्ष्य मिला था. एक समय दिल्ली लक्ष्य की तरफ काफी तेजी के साथ बढ़ रही थी, लेकिन फिलिप साल्ट और मिचेल मार्श के पवेलियन लौटने के साथ हैदराबाद ने मैच को पूरी तरह से अपनी तरफ मोड़ लिया. हैदराबाद के लिए गेंदबाजी में मयंक मार्कंडे ने 2 विकेट हासिल किए.
डेविड वॉर्नर लौटे शून्य पर, सॉल्ट और मार्श ने पहले 6 ओवरों में पहुंचाया स्कोर 57 रन
सनराइजर्स हैदराबाद के 198 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत काफी खराब देखने को मिली. कप्तान डेविड वॉर्नर इस मैच में बिना खाता खोले दूसरी गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद फिल सॉल्ट का साथ देने मैदान पर उतरे मिचेल मार्श ने आक्रामक तरीके से रन बनाने का सिलसिला शुरू किया. जिसके बाद दोनों ही खिलाड़ियों ने मिलकर 6 ओवर खत्म होने पर टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 57 रनों तक पहुंचा दिया.
सॉल्ट और मार्श की बीच हुई शतकीय साझेदारी, दिल्ली मैच को बनाया रोमांचक
पहले 6 ओवरों के खत्म होने के बाद फिल सॉल्ट और मिचेल मार्श ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करना जारी रखा. दोनों ने मिलकर 10 ओवरों के खत्म होने के बाद टीम का स्कोर 105 रनों तक पहुंचा दिया, जिसमें फिल ने अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक भी पूरा किया. दोनों के बीच में दूसरे विकेट के लिए 66 गेंदों में 112 रनों की बेहतरीन साझेदारी देखने को मिली.
हैदराबाद ने फिल सॉल्ट को पवेलियन भेज की वापसी, दिल्ली ने गंवाए अहम विकेट
दिल्ली कैपिटल्स को 112 के स्कोर पर दूसरा झटका फिल सॉल्ट के रूप में लगा जो 35 गेंदों में 59 रनों की बेहतरीन पारी खेलने के बाद आउट हुए. यहां से सनराइजर्स हैदराबाद को मैच में वापसी करने का मौका मिला और उन्होंने 115 के स्कोर पर मनीष पांडे और उसके 125 के स्कोर पर मिचेल मार्श का विकेट हासिल करने के साथ इस मैच को पूरी तरह से अपनी तरफ मोड़ लिया. मिचेल मार्श ने इस मैच में 39 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली.
जल्दी-जल्दी 3 अहम विकेट गंवाने की वजह से दिल्ली कैपिटल्स की पारी पूरी तरह से दबाव में आ गई. यहां से रन गति को बढ़ाने का दबाव दिल्ली के बल्लेबाजों पर साफतौर पर दिख रहा था. 148 के स्कोर तक दिल्ली अपने 6 विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 188 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी. हैदराबाद की तरफ से गेंदबाजी में मयंक मार्कंडे ने 2 जबकि भुवनेश्वर कुमार, अकील हुसैन, टी नटराजन और अभिषेक शर्मा ने 1-1 विकेट हासिल किया.
हैदराबाद की पारी में अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासें ने दिखाया दम
इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद टीम की पारी को लेकर बात की जाए तो उसमें 22 साल के युवा बाएं हाथ के खिलाड़ी अभिषेक शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासें का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला. इस मैच में अभिषेक ने जहां 36 गेंदों में 67 रनों की बेहतरीन पारी खेली. वहीं हेनरिक क्लासें ने 27 गेंदों में 53 रनों की नाबाद पारी खेलने के साथ टीम की पारी को बेहतरीन तरीके से फिनिश करने का काम किया. दिल्ली की तरफ से इस मैच में मिचेल मार्श ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023: मोहम्मद सिराज ने पूरा किया डॉट गेंदों का अर्धशतक, जानें अब तक टॉप-5 में कौन-कौन शामिल