IPL 2023, MI vs SRH: पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस आज दोपहर वानखेड़े स्टेडियम में अपने अंतिम लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी. मुंबई इंडियंस दो साल के अंतराल के बाद प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीद कर रही है और उनकी किस्मत न सनराइजर्स हैदराबाद के साथ लीग मैच जीतने पर निर्भर करेगी बल्कि आरसीबी के मैच के रिजल्ट पर भी निर्भर करेगी. बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच मैच होगा. 


अपने आखिरी मैच से पहले मुंबई इंडियंस के 13 मैचों में 14 अंक हैं. वहीं राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के भी 14-14 अंक हैं. आरसीबी की तुलना में उनका नेट रन रेट भी कम है और इसलिए उनके पास हैदराबाद के खिलाफ एक विशाल जीत दर्ज करनी होगी. 


मुंबई इंडियंस के उप-कप्तान और प्रमुख बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कहा कि कठिन परिस्थितियों के बावजूद वे रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होने वाले मैच को किसी अन्य मैच की तरह ही लेंगे. उन्होंने कहा, "यह हमारे लिए सिर्फ एक और खेल है. हम जानते हैं कि हम पिछले चार से पांच मैचों में वानखेड़े में क्या कर रहे हैं. हम अपनी ताकत जानते हैं और हम उसका समर्थन करेंगे."


मुंबई इंडियंस की हालत यह है कि अगर वो हैदराबाद के खिलाफ आज जीत भी जाती है तो ज़रूरी नहीं कि प्लेऑफ में पहुंच जाएगी, क्योंकि अगर आरसीबी ने गुजरात को हरा दिया तो मुंबई बाहर हो जाएगी.  


सूर्या ने कहा कि वे इस तरह के परि²श्य के बारे में नहीं सोच रहे हैं. उन्होंने कहा, "अगर हम इसे नहीं बनाते हैं तो हम इसके लिए तैयारी नहीं करते हैं. हम एक अच्छे खेल के लिए तैयार होते हैं. हम उस सही खेल के लिए प्रयास कर रहे हैं और उम्मीद है कि यह (रविवार को) अच्छा होगा."


उन्होंने आगे कहा, "हमारे पास फायदा है, क्योंकि हम जिस टीम के खिलाफ खेलते हैं उसके बावजूद घरेलू मैच हमेशा बेहतर होता है. यह हमारा आखिरी लीग मैच है और जब भी आप इसके बारे में सोचते हैं, तो आप हमेशा सोचते हैं कि लीग दौर को समाप्त करना बेहतर होगा."


MI vs SRH: प्लेऑफ के टिकट के लिए हैदराबाद से भिड़ेगी मुंबई, मैच से पहले जानिए किसकी होगी जीत?