IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स में नए प्लेयर की एंट्री, जयदेव उनादकट की जगह सूर्यांश को मिली जगह
Suryansh Shedge LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स ने टीम में एक नए खिलाड़ी को शामिल किया है. लखनऊ ने जयदेव उनादकट की जगह सूर्यांश को मौका दिया है.
Suryansh Shedge Lucknow Super Giants IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स के बेहतरीन गेंदबाज जयदेव उनादकट चोट की वजह से आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं. टीम ने उनकी जगह युवा खिलाड़ी सूर्यांश शेडगे को मौका दिया है. सूर्यांश का अंडर-19 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन रहा है. केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम लखनऊ खिलाड़ियों के चोटिल होने से दिक्कत में है. राहुल भी चोट की वजह से ब्रेक पर हैं. उनकी गैर मौजूदगी में क्रुणाल पांड्या टीम की कमान संभाल रहे हैं.
आईपीएल ने ट्वीट कर सूर्यांश के लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल होने की खबर साझा की. टूर्नामेंट की ऑफीशियल वेबसाइट पर लिखा गया है कि सूर्यांश शेडगे को चोटिल जयदेव उनादकट की जगह लखनऊ की टीम में शामिल किया गया है. उनादकट कंधे में चोट की वजह से बाहर चल रहे हैं. वे ट्रेनिंग के दौरान कंधे की साइड से गिर गए थे. इसी वजह से चोटिल हो गए थे. उनकी जगह सूर्यांश को 20 लाख रुपए देकर टीम में शामिल किया गया है.
लखनऊ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. उसने इस सीजन में 13 मैच खेले हैं. इस दौरान टीम ने 7 में जीत दर्ज की. जबकि 5 मुकाबलों में हार का सामना किया. लखनऊ और चेन्नई सुपर किंग्स के पॉइंट्स बराबर ही हैं. लेकिन चेन्नई का नेट रन रेट ज्यादा बेहतर है. चेन्नई और लखनऊ के पास 15-15 पॉइंट्स हैं. लखनऊ का आखिरी लीग मैच कोलकाता नाइट राइडर्स से है. यह मैच 20 मई को खेला जाएगा. टीम को क्वालीफायर में पहुंचने के लिए इसे हर हाल में जीतना होगा. लखनऊ ने पिछले दो मैचों में लगातार जीत दर्ज की है. उसने हैदराबाद और मुंबई को हराया था.
🚨 NEWS 🚨
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2023
Suryansh Shedge replaces injured Jaydev Unadkat at @LucknowIPL. #TATAIPL
Details 🔽 https://t.co/5Bxsx0Yot7
यह भी पढ़ें : SRH vs RCB: 'आरसीबी क्वालीफायर में बनाएगी जगह', हरभजन सिंह ने बताया किस खिलाड़ी के दम पर टीम जाएगी आगे