IPL 2023: 19 साल के खिलाड़ी सुयश शर्मा ने किया IPL डेब्यू, पढ़ें KKR के इस मिस्ट्री बॉलर की दिलचस्प कहानी
Suyash Sharma Debut: केकेआर ने एक अनकैप्ड इंडियन मिस्ट्री स्पिनर को आईपीएल में डेब्यू करने का मौका दिया है. आइए हम आपको इस स्पिनर के बारे में बताते हैं.
![IPL 2023: 19 साल के खिलाड़ी सुयश शर्मा ने किया IPL डेब्यू, पढ़ें KKR के इस मिस्ट्री बॉलर की दिलचस्प कहानी IPL 2023 Suyash Sharma made his debut in IPL Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bangalore IPL 2023: 19 साल के खिलाड़ी सुयश शर्मा ने किया IPL डेब्यू, पढ़ें KKR के इस मिस्ट्री बॉलर की दिलचस्प कहानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/06/48e53feed73b8eb8249667e7905c055d1680792657103428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KKR vs RCB: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में मिस्ट्री स्पिनर्स की कभी कमी नहीं रही है। सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती के बाद अब केकेआर की टीम एक नए मिस्ट्री स्पिनर को पेश करने जा रही है। केकेआर के इस नए मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज का नाम सुयश शर्मा है। इस स्पिन गेंदबाज को केकेआर की टीम ने आरसीबी के खिलाफ डेब्यू करने का मौका दिया है।
केकेआर ने नए मिस्ट्री स्पिनर का कराया डेब्यू
आईपीएल 2023 का नौवां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच में खेला जा रहा है। इस मैच में केकेआर ने अपने नए मिस्ट्री स्पिनर सुयश शर्मा को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में डेब्यू करने का मौका दिया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है की केकेआर के कप्तान नितीश राणा गेंदबाजी के दौरान सुयश को आरसीबी के धुरंधर बल्लेबाजों को सामने ला सकते हैं। आपको पता दें कि इस मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। केकेआर ने एक बार फिर वेंकटेश अय्यर को ओपनिंग बल्लेबाजी करने का मौका दिया है।
इंपैक्ट प्लेयर के रूप में कर सकते हैं इस्तेमाल
सुयश शर्मा पहली बार आईपीएल में खेलने जा रहे हैं. उनकी उम्र 19 साल है. वह लेगब्रेक गेंदबाजी करते हैं, और दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं. आईपीएल 2023 के लिए साल हुए ऑक्शन में केकेआर ने इस इंडियन मिस्ट्री स्पिनर पर दांव लगाया था. अब देखना होगा कि केकेआर का यह दांव कितना सफल होता है. केकेआर का मैच ईडन गार्डन में खेला जा रहा है, जहां केकेआर को बाद में गेंदबाजी करनी है. कोलकाता के इस घरेलू मैदान पर ओस भी काफी रहती है. ऐसे में देखना होगा कि 19 वर्षीय युवा स्पिनर कैसे अपने डेब्यू मैच में गेंद को संभालते हैं. इस मैच की बात करें तो केकेआर ने पॉवरप्ले के अपने शुरुआती 6 ओवर में 2 विकेट गंवा कर 47 रन बनाए थे. आरसीबी की ओर से डेविड विली 3 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 2 विकेट हासिल कर चुके थे.
यह भी पढ़ें: Live KKR vs RCB IPL 2023: कोलकाता का तीसरा विकेट गिरा, 1 रन बनाकर आउट हुए नितीश राणा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)