IPL 2023: इन 9 खिलाड़ियों को कहा जा रहा टीम इंडिया का फ्यूचर, दमदार प्रदर्शन से सभी को किया हैरान
IPL 2023: आईपीएल 2023 में कई युवा खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया है. इन्हें टीम इंडिया का फ्यूचर भी कहा जा रहा है.
Future Indian Cricket Team Players: आईपीएल 2023 में कई युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस सीज़न अपने दमदार प्रदर्शन से कई युवा खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के दरवाज़े पर दस्तक दी है. इस सीज़न की खास बात यह है कि इस बार एक या दो खिलाड़ी नहीं बल्कि 9 खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी को हैरान किया है. इसी वजह से इन खिलाड़ियों को टीम इंडिया का भविष्य कहा जा रहा है.
1- यशस्वी जायसवाल- राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अपनी बल्लेबाज़ से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया है. आम से लेकर खास तक, हर कोई यशस्वी जायसवाल की विस्फोटक बल्लेबाज़ी का कायल है. यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 के 13 मैचों में 575 रन बनाए हैं.
2- रिंकू सिंह- केकेआर को लगातार पांच छक्के लगाकर ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह इस सीज़न सबसे बेस्ट फिनिशर बनकर उभरे हैं. रिंकू ने अपनी बेबाक हिटिंग बल्लेबाज़ी से सभी को हैरान कर दिया है. इस सीज़न रिंकू अब तक 50.88 की औसत से 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं. खास बात यह है कि इस दौरान उनके बल्ले से 25 छक्के निकले हैं.
3- जितेश शर्मा- पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा बड़ी बड़ी शॉट्स खेलने के लिए जाने जाते हैं. इस सीज़न भी जितेश ने कुछ ऐसा ही करके दिखाया है. जितेश को भारत के अगले विकेटकीपर के रूप में देखा जा रहा है.
4- शुभमन गिल- गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल का तो हर कोई दीवाना है. गिल ने अपनी प्रतिभा से कई दिग्गजों तक को अपना फैन बना लिया है. गिल की लाजवाब टेक्निक और बेहतरीन टेंपरामेंट को देख लोग उन्हें भारत का अगला सुपरस्टार कह रहे हैं. इस सीज़न गिल अब तक 576 रन बना चुके हैं.
5- रुतुराज गायकवाड़- चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ओपनर रुतुराज गायकवाड़ पिछले तीन सीज़न से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं. इसी वजह से उन्हें टीम इंडिया का फ्यूचर कहा जा रहा है. इस सीज़न गायकवाड़ के बल्ले से 425 रन निकल चुके हैं.
6- शिवम दूबे- इस सीज़न शिवम दूबे ने अपने बल्ले से सभी को हैरान कर दिया है. शिवम लगातार आक्रामक पारियां खेल रहे हैं और बड़े बड़े छक्के लगा रहे हैं. उनकी बैटिंग देख लोगों को युवराज सिंह की याद आ गई है.
7- वेंकटेश अय्यर- केकेआर के स्टार बल्लेबाज़ वेंकटेश अय्यर इस सीज़न एक शतक लगा चुके हैं. अय्यर ओपनिंग के साथ-साथ निचले क्रम में भी बल्लेबाज़ी करने में माहिर हैं. आक्रामकता ही उनती ताकत है.
8- सुयष शर्मा- इस सीज़न से पहले किसी ने भी स्पिनर सुयष शर्मा का नाम तक नहीं सुना था, लेकिन आईपीएल 2023 में अपने दमदार प्रदर्शन से सुयष ने कई दिग्गजों का ध्यान अपनी तरफ खींचा. आलम यह है कि लोग इन्हें भारत का अगला स्टार स्पिनर करार दे रहे हैं.
9- तुषार देशपांडे- चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने अपनी स्पीड के साथ सटीक लाइन लेंथ की दम पर 13 मैचों में 19 विकेट चटकाए हैं. तुषार देशपांडे भविष्य में भारत के लिए तेज गेंदबाजी की कमान संभाल सकते हैं.