Top 5 Players may Retire After IPL 2023: आईपीएल 2023 का खूमार सिर-चढ़कर बोल रहा है. अभीतक इसके 16वें सीजन में एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले जा चुके हैं. अभी तक फैंस अपने कई चहेते क्रिकेटर्स को एक्शन में देख चुके हैं. हालांकि यह आईपीएल कई क्रिकेटरों के लिए उनके करियर का आखिरी सीजन हो सकता है. ऐसे में आज हम आपको टॉप 5 प्लेयर्स के बारे में बताएंगे जो इस आईपीएल के बाद क्रिकेट के सबसे बड़े ग्रैंड लीग को छोड़ सकते हैं.
महेंद्र सिंह धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज कप्तान और खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी इस आईपीएल के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. फैंस के चहेते धोनी 41 साल के हो गए हैं. वहीं सीएसके इस बार 4 साल बाद अपने घरेलू मैदान पर चेपॉक पर खेलने उतरी है. धोनी शायद घरेलू चेपॉक स्टेडियम में संन्यास की घोषणा करना चहाते थे. इसी के चलते उम्मीद की जा रही है कि यह उनका आखिरी आईपीएल सीज़न होगा.
दिनेश कार्तिक
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल रहे स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के लिए भी यह आईपीएल उनके करियर का आखिरी सीजन हो सकता है. कार्तिक की उम्र 37 साल हो चुकी है. ऐसे में उनका इस साल का प्रदर्शन काफी अहम होगा. कार्तिक इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. ऐसे में वह इस साल के बाद आईपीएल के एक्शन से दूर हो सकते हैं.
डेविड वॉर्नर
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर का नाम दिखाई देता है. वॉर्नर इस साल ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली की कमान संभाल रहे हैं. हालांकि अगले सीजन में पंत फिर से अपनी जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आ सकते हैं. ऐसे में वॉर्नर इस सीजन के बाद आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.
अमित मिश्रा
आईपीएल 2023 के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी है अमित मिश्रा. वह लखनऊ सुपर जाएंट्स की ओर से खेल रहे हैं. अमित 40 साल के हो गए हैं. वह आईपीएल में काफी सफल भी रहे हैं. हालांकि इस सीजन के बाद वह संन्यास ले सकते हैं.
अंबाती रायडू
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज अंबातू रायडू बी इस साल के आईपीएल के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. रायडू सीएसके के महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. हालांकि वह 38 साल के हो गए हैं. ऐसे में यह उनका आखिरी आईपीएल हो सकता है.
यह भी पढ़ें: