1000th IPL game: मुंबई और राजस्थान के बीच खेला जाएगा IPL का 1000वां मैच, BCCI ने की ग्रैंड सेलिब्रेशन की तैयारी
Mumbai Indians vs Rajasthan Royals: मुंबई और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाला अगला मैच आईपीएल इतिहास का 1000वां मैच होगा. बीसीसीआई इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए एक खास प्लानिंग कर रही है.
![1000th IPL game: मुंबई और राजस्थान के बीच खेला जाएगा IPL का 1000वां मैच, BCCI ने की ग्रैंड सेलिब्रेशन की तैयारी IPL 2023 This season 1000th match of IPL history will be played between Mumbai and Rajasthan, BCCI prepares for grand celebration 1000th IPL game: मुंबई और राजस्थान के बीच खेला जाएगा IPL का 1000वां मैच, BCCI ने की ग्रैंड सेलिब्रेशन की तैयारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/19/69650cf71dc8ff18e92ce7c6ffecec2d1681905642464428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2023: आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियम लीग को शुरू हुए 15 साल हो चुके हैं. इस बार आईपीएल का 16वां सीजन खेला जा रहा है और इसी सीजन में आईपीएल का 1000वां मैच भी खेला जाएगा. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियम लीग के 1000 मैच पूरे होने वाले हैं. इस लीग का 1000वां मैच 30 अप्रैल को खेला जाएगा. बीसीसीआई ने इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए कुछ खास प्लानिंग की है. आइए हम आपको इस ख़बर की पूरी जानकारी देते हैं.
30 अप्रैल को होगा आईपीएल का 1000वां मैच
आईपीएल का 1000वां मैच मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीम है, क्योंकि इस टीम ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 समेत कुल पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है. वहीं राजस्थान रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन को जीतने वाली टीम है. वहीं, पिछले साल भी राजस्थान ने फाइनल तक का सफर तय किया था, जिसमें उन्हें गुजरात टाइटन्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में 1000वां मैच भी इन दोनों ऐतिहासिक टीमों के बीच में खेला जाने वाला है.
इस मैच का आयोजन मुंबई के वानखाड़े स्टेडियम में होगा. आईपीएल के इस नए माइलस्टोन को सेलिब्रेट करने के लिए बीसीसीआई ने कुछ खास प्लान्स किए हैं. इंडियन एक्सप्रेस की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने आईपीएल के 1000वें मैच को सेलिब्रेट करने के लिए एक ग्रैंड सेलिब्रेशन इवेंट का प्लान बनाया है, जिसका कॉन्ट्रैक्ट बीसीसीआई ने एक इवेंट कंपनी को दिया है.
आईपीएल 2023 की हुई थी शानदार शुरुआत
आपको बता दें कि बीसीसीआई ने कोरोना महामारी की वजह से आईपीएल 2019 के बाद आईपीएल 2023 में ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया था. आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच से पहले किया गया था. आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी ने कई सुपरस्टार्स ने परफॉर्म किया था, जिसने आईपीएल की शानदार शुरुआत की थी. भारत के सबसे अच्छे प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह ने आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में लाइव परफॉर्मेंस करके लोगों का खूब मनोरंजन किया था.
35 वर्षीय सिंगर अरिजीत ने राजी, 83, और ए दिल है मुश्किल के गाने गाए थे. इनके अलावा तमन्ना भाटिया और पुष्पा गर्ल रश्मिका मंधाना ने भी अपने ठुमकों से पूरे स्टेडियम को झूमने पर मजबूर कर दिया था. तमन्ना भाटिया ने तुम तुम, इनेमी और तुने मारी एंट्री गाने पर डांस किया था, तो वहीं रश्मिका मंधाना ने भी ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाले गाने नाटु-नाटु समेत कई गानों पर डांस किया था. ऐसे में उम्मीद है कि बीसीसीआई आईपीएल के 1000वें मैच से पहले कुछ सुपरस्टार्स को इनवाइट करके मैच से पहले एक ग्रैंड सेलिब्रेशन का आयोजन कर सकता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)